Triple H Breaks Silence: WWE Raw के इस हफ्ते के मेन इवेंट में चौंकाने वाला टाइटल चेंज देखने को मिला। अब दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने इस चीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नए चैंपियंस को खास मैसेज दिया था। बता दें, इस मुकाबले का चीटिंग के जरिए अंत देखने को मिला था। पिछले काफी समय से बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और नेओमी का लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते Raw में बियांका-नेओमी ने लिव-राकेल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। यह थ्रिलर मैच था और मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।
इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में दखल देते हुए दिखाई दिए और इससे हील टीम को काफी फायदा हुआ। अंत में जब रेफरी का डॉमिनिक की वजह से ध्यान भटका हुआ था तो राकेल रॉड्रिगेज़ ने नेओमी का सिर रिंग पोस्ट पर जोर से पटक दिया था। इस वजह से नेओमी रिंग में जा गिरी थीं और लिव मॉर्गन ने उन्हें पिन करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। लिव और राकेल के चीटिंग के जरिए विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद अब ट्रिपल एच ने चुप्पी तोड़ी है। बता दें द गेम ने चीटर्स मॉर्गन, रॉड्रिगेज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है। ट्रिपल एच ने लिखा,
"तीसरी बार विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने के लिए लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को बधाई, डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी।"
लिव मॉर्गन ने WWE Raw में जेड कार्गिल पर किए अटैक को लेकर किया बड़ा दावा
जेड कार्गिल पर हमले से जुड़ा CCTV वीडियो फुटेज सामने आने के बाद लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ को संभावित हमलावर के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, लिव ने इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज इंटरव्यू में दावा किया कि जेड पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है। अगर मॉर्गन का दावा सही है तो सवाल खड़ा होता है कि कार्गिल का हमलावर कौन है। ऐसा लग रहा है कि अब खुद जेड कार्गिल ही वापसी करके इस रहस्य से पर्दा उठाने वाली हैं।