Triple H ने WWE WrestleMania XL में ऐतिहासिक जीत दर्ज के बाद चैंपियन को दिया खास तोहफा, वीडियो देखकर आपके भी छलकेंगे आंसू

WWE दिग्गज ट्रिपल एच और कोडी रोड्स
WWE दिग्गज ट्रिपल एच और कोडी रोड्स

Cody Rhodes & Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को रेसलमेनिया (WrestleMania XL) नाईट 2 में हुए चैंपियनशिप मैच में जीत के बाद एक घड़ी भेंट की थी। कंपनी ने अब इसका वीडियो साझा किया है, जो फैंस को भावुक कर सकता है।

रोमन रेंस ने WrestleMania XL की नाईट 2 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान जॉन सीना, द रॉक, जिमी उसो, सोलो सिकोआ और द अंडरटेकर ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। रोड्स ने मैच के अंतिम पलों में तीन क्रॉस रोड्स हिट करके जीत दर्ज कर ली थी।

WWE ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ट्रिपल एच WrestleMania XL में कोडी रोड्स की जीत के बाद बैकस्टेज उन्हें एक घड़ी दे रहे हैं। इसे डस्टी रोड्स ने गिरवी रखा था, ताकि वह कोडी को एक्टिंग स्कूल में भेज सकें। यह घड़ी अब परिवार का हिस्सा बन गई है और रोड्स ने ट्रिपल एच को इसके लिए शुक्रिया कहा, तथा गले भी लगाया। यह वीडियो देखकर फैंस के आंसू छलक सकते हैं।

आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने ट्रिपल एच की भेंट के बारे में WrestleMania के दौरान बात की थी

कोडी रोड्स ने इस भेंट को लेकर WrestleMania XL के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात की थी। उन्होंने इसके दौरान ही बताया था कि यह घड़ी कितनी खास है और उन्हें यह किस तरह से मिली थी। उन्होंने कहा,

"मैं बैकस्टेज आया और ब्रूस प्रिचर्ड, निक खान और ट्रिपल एच ने मुझे यह घड़ी भेंट की। यह बिल्कुल उस घड़ी की तरह है, जैसी मेरे पिता ने गिरवी रखी थी ताकि मैं एक्टिंग स्कूल जा सकूं। कंपनी ने जिस तरह की इन्वेस्टमेंट और जिम्मेदारी मेरे हाथों में रखी है, मैं आशा करता हूं कि मैं इसे 100 गुना ज्यादा चुका पाऊं और आगे भी पहुंचा सकूं।"

कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी की थी। वह उस प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस के विरोधी के तौर पर नजर आए थे और उन्होंने उसमें जीत दर्ज की थी। वह इसके बाद से ही रोमन रेंस की चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास कर रहे थे। कोडी WrestleMania 39 में जीतने में असफल रहे थे लेकिन इस साल वह अपनी स्टोरी को पूरा करने में सफल रहे।

Quick Links