Triple H Reaction About Triple Threat Match: WWE में इस समय WrestleMania 41 की जद्दोजहद चल रही है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक (CM Punk) के बीच भी ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में बताया गया कि ये बड़ा मैच WrestleMania 41 के मेन इवेंट में होगा। ट्रिपल एच भी खुश लग रहे हैं और उन्होंने खतरनाक एक्शन के लिए हुंकार भर दी है।
पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच खतरनाक ब्रॉल हुआ था। उसके बाद WrestleMania 41 के लिए तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में तीनों दिग्गजोंं ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया। इस दौरान पता चला कि मैच मेन इवेंट में होगा। ये जानने के बाद पंक के आंसू निकल गए। पॉल हेमन ने भी उन्हें गले लगाया। पहली बार वो मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा अपने करियर में बनेंगे।
ट्रिपल एच ने भी अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सबसे बड़ा मैच और मेन इवेंट का दावा किया। द गेम ने ललकारते हुए कहा,
कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया। WrestleMania इतिहास का सबसे बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच और अब ऑफिशियल तौर पर एक मेन इवेंट।
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को रहना होगा सतर्क
WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के मैच के लिए सभी तैयार हो गए हैं। पॉल हेमन के ऊपर सभी की नज़रें रहेंगी। अभी तक बहुत बार उनका प्यार सीएम पंक के लिए झलका है। पंक और हेमन के बीच फेवर का जिक्र भी हो रहा है। ऐसा लगता है कि WrestleMania 41 में रोमन को हेमन बड़ा धोखा दे सकते हैं। अब उन्हें सतर्क रहना होगा। रोमन को रॉलिंस से ज्यादा पंक से खतरा है। हेमन ने पंक से हाथ मिला लिया तो फिर रोमन की हार निश्चित हो जाएगी। कहींं ना कहीं ये उनके लिए बड़ा झटका होगा। वैसे आगे जाकर इनके मैच में कोई खास शर्त भी जोड़ी जा सकती है। ऐसा हुआ तो फिर रोमांच और बढ़ जाएगा।