WWE के बड़े शो में हो सकती है The Undertaker की धमाकेदार वापसी, Triple H ने दिया चौंकाने वाला अपडेट

ट्रिपल एच इस समय क्रिएटिव हेड के रूप में नज़र आ रहे है
ट्रिपल एच इस समय क्रिएटिव हेड के रूप में नज़र आ रहे है

WWE: फास्टलेन (Fastlane 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) ने NXT शो में एक और रिटर्न को लेकर हिंट दिया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) शो के दौरान WWE ने NXT के आने वाले शो को लेकर एक प्रोमो एयर किया था। इस प्रोमो में फैंस को द अंडरटेकर (The Undertaker) के थीम सॉन्ग की बेल रिंग भी सुनाई दी थी। इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि डेडमैन NXT में नज़र आ सकते हैं।

प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने NXT के अगले शो को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने द अंडरटेकर के रिटर्न को लेकर हिंट दिया। उन्होंने कहा,

"NXT का शो जल्द आने वाला है। कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नज़र आएंगे। इस मैच के दौरान जॉन सीना और पॉल हेमन उनके कॉर्नर में होंगे। वहीं, ओस्का-रॉक्सेन परेज़ और कोडी रोड्स भी शो का हिस्सा बनेंगे। वो कुछ बड़ा अनाउंसमेंट करने वाले हैं। आने वाला हफ्ता काफी ज्यादा शानदार होने वाला है। कोडी रोड्स ने भी प्रोमो में द अंडरटेकर के थीम सॉन्ग की बेल रिंग की तारीफ की है।"

youtube-cover

Paul Heyman और John Cena बनेंगे WWE NXT का हिस्सा

इस हफ्ते NXT में फैंस को कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। इस हफ्ते जॉन सीना और पॉल हेमन भी डेवलपमेंटल ब्रांड का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। ये दोनों रेसलिंग दिग्गज कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर के बीच होने वाले मैच में दिखाई देंगे। इसमें जॉन सीना, कार्मेलो हेज के कॉर्नर में होंगे, तो वहीं पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर के साथ दिखाई देंगे। इस मैच को लेकर पॉल हेमन ने कहा था कि उन्हें रोमन रेंस ने कहा है कि वो ब्रॉन ब्रेकर के कॉर्नर पर रहें।

इसके अलावा कार्मेलो हेज भी लगातार इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस मैच से पहले उन्होंने जॉन सीना की तारीफ की है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now