Triple H Warns John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लिया था। इसके बाद से वो छाए हुए हैं। लगातार उन्होंने फैंस की बेइज्जती की। कोडी रोड्स पर भी उन्होंने खूब निशाना साधा। WrestleMania 41 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सीना ने कमेंट किया था कि वो चैंपियनशिप के साथ इस बिजनेस से दूर चले जाएंगे। अब उनकी इस बात पर ट्रिपल एच का बयान सामने आया है।
जॉन सीना ने इस साल मेंस चैंबर मैच जीतकर कोडी रोड्स के खिलाफ मेनिया में टाइटल मैच हासिल किया। उन्होंने द रॉक के इशारे पर हील टर्न लिया था। हालांकि, तब से रॉक रिंग में नज़र नहीं आए हैं। सीना ने अभी तक कई धमकियां दी हैं। वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचने की कोशिश में लगे हुए हैं। रोड्स कह चुके हैं कि वो उन्हें जीतने नहीं देंगे। दोनों की राइवलरी जबरदस्त रही है।
ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच कौ जॉन सीना के एटीट्यूड से परेशानी है। उन्होंने The Pat McAfee शो में सीना को एक खास संदेश भेजा, जिसमें कहा गया कि सीना WWE को खत्म नहीं कर सकते हैं। ट्रिपल एच के अनुसार,
जॉन सीना आप इसे रोक नहीं सकते हैं। आप WWE को खत्म नहीं कर सकते हैं। मुझे इसकी बिल्कुल परवाह नहीं है कि कौन क्या करता है और कहता है। ये WWE है। कोई कुछ भी कहे, सोचे या कुछ भी अलग आप इसे कभी खत्म नहीं कर पाएंगे। ये चलता रहेगा।
क्या WWE WrestleMania 41 में द रॉक की होगी एंट्री?
द रॉक ने फैंस को इस बार बहुत निराश किया है। Elimination Chamber 2025 में उन्होंने तगड़ा माहौल बनाया, जिसके बाद कोडी रोड्स और जॉन सीना की राइवलरी जबरदस्त रही। सभी को लगा था कि वो बहुत जल्द टीवी पर नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसी भी शो में वो नहीं दिखे। यहां तक कि उन्हें लेकर कोई अपडेट भी सामने नहीं आया है। कोडी और सीना के बीच WrestleMania 41 नाईट 2 में मैच होने वाला है। वहां पर अगर द रॉक आ गए तो फिर मजा आ जाएगा।