पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में साशा बैंक्स(sasha-banks) और बेली ने निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब WWE बैकलैश पीपीवी में द ऑइकॉनिक्स और एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस के खिलाफ ये अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। WWE ने इस बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। तीनों टीम्स अब WWE बैकलैश के रिंग में एक्शन में नजर आएंगी। और ये मैच जोरदार होने की पूरी उम्मीद है और यहां कुछ ना कुछ उलटफेर जरूर होगा।ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुएपहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी साशा बैंक्स और बेली ने जीती थीं। लेकिन रेसलमेनिया 35 में द ऑइकॉनिक्स के खिलाफ वो इस टाइटल को हार गईं थी।BREAKING: @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE will put the WWE Women's Tag Team Titles on the line against @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE and @BillieKayWWE & @PeytonRoyceWWE in a Tag Team Triple Threat Match at #WWEBacklash! https://t.co/FdRlAs3LDO— WWE (@WWE) June 8, 2020सबसे बड़ी बात ये हैं कि साशा बैंक्स और बेली इस हफ्ते WWE रॉ में भी नजर आईं थी। जबकि वो स्मैकडाउन का हिस्सा हैं।बैकलैश से पहले WWE रॉ का एपिसोडबैकलैश पीपीवी को अब बस एक हफ्ता बचा हुआ है। इससे पहले रॉ का अंतिम एपिसोड भी हो गया। ये एपिसोड कई मायनों में सही रहा। बैकलैश पीपीवी में होने वाले मैचों को लेकर इस WWE रॉ के एपिसोड में शानदार बिल्डअप देखने को मिला। मैकइंटायर और लैश्ले के बीच भी काफी अच्छा सैगमेंट देखने को मिला। ऐज और क्रिश्चियन भी यहां पर नजर आए। रैंडी ने भी ऐज को धमकी दी। ऐज और रैंडी ऑर्टन के मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।बैकलैश पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब इस मैच कार्ड में एक और ट्रिपल थ्रेट मैच विमेंस का शामिल कर दिया गया है। वैसे उम्मीद ये की जा रही है कि बैकलैश में साशा बैंक्स और बेली अपना टैग टीम टाइटल हार जाएंगी। यहां से साशा बैंक्स और बेली के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है। पिछले कई साल से फैंस बेली और साशा के बीच दुश्मनी देखना चाहते हैं। ऐसे कई मौके भी आए लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। इस बार उम्मीद है कि समरस्लैम के लिए एक बड़े मैच की तैयारी यहां पर होगी।I’m a boss I’m a leader! pic.twitter.com/x5mGkMc3GF— $asha Banks (@SashaBanksWWE) June 6, 2020WWE Backlash का मैच कार्ड-ऐज Vs रैंडी ऑर्टन-ड्रू मैकइंटायर Vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-असुका Vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)-जैफी हार्डी Vs शेमस-बेली, साशा बैंक्स vs एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस vs द ऑइकॉनिक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियन)ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार सैथ राॅलिंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो फैंस को पता होनी चाहिए