सैथ रॉलिंंस (Seth Rollins) को WWE में काफी सफलता मिली है और इस वक्त वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आपको बता दें, द आर्किटेक्ट ने साल 2010 में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उन्होंने FCW में काम करना शुरू किया। इसके बाद वह साल 2012 में पहले NXT चैंपियन बने और चैंपियन बनने के कुछ महीनों बाद उन्होंने द शील्ड के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू किया।यह भी पढ़े: WWE से जुड़ी 6 अफवाहें जो गलत साबित हुईदेखा जाए तो सैथ राॅलिंस अपने करियर में लगभग सभी चैंपियनशिप जीत चुके हैं और यही नहीं, वह 2019 रॉयल रंबल विनर और 2014 मिस्टर मनी इन द बैंक रह चुके हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सैथ राॅलिंस वर्तमान में मंडे नाइट मसीहा की भूमिका में हैं और वह इस रोल को भी काफी अच्छे से निभा रहे हैं।Now, more than ever. #havefaithinme pic.twitter.com/qu5EOJ6tZA— Seth Rollins (@WWERollins) April 21, 2020भले ही, सैथ राॅलिंस को WWE में काम करते हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी भी उनके बारे में कई ऐसी बाते हैं जो फैंस नहीं जानते और इस आर्टिकल में हम द आर्किटेक्ट से जुड़े 5 बैकस्टेज कहानियों का जिक्र करने वाले हैं।5.WWE चेयरमैन ने सैथ राॅलिंस को दोबारा मैच लड़ने के लिए मजबूर किया थाजब सैथ राॅलिंस ने साल 2014 में हील टर्न लेने के बाद अथॉरिटी ज्वाइन की थी, उस वक्त स्मैकडाउन लाइव शो नही हुआ करता था। आपको बता दें, जून 2014 में स्मैकडाउन के टेपिंग्स के दौरान सैेथ रॉलिंंस ने कोफी किंग्सटन का सामना करते हुए उन्हें हरा दिया। हालांकि, विंस मैकमैहन चाहते थे कि यह एक स्क्वॉश मैच हो और उनका मानना था कि कोफी ने इस मैच में रॉलिंंस को काफी टक्कर दी थी। यही कारण है कि विंस मैकमैहन ने इन दोनों सुपरस्टार्स को दुबारा मैच लड़ने को कहा।