स्मैकडाउन के एपिसोड में हमें कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ती दिखी तो कुछ स्टोरीलाइन का बिल्ड अप देखने को मिला। हाल ही में अफवाह निकलकर सामने आई थी कि शार्लेट और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच समरस्लैम में एक मैच हो सकता है। इस हफ्ते के एपिसोड में यह तय हो गया की शार्लेट बनाम ट्रिश स्ट्रेटस का मैच समरस्लैम में होगा।ट्रिश स्ट्रेटस WWE की सबसे फेमस विमेंस रेसलर्स में से एक हैं। इन्होंने लिटा के साथ मिलकर कई यादगार मैच दिए हैं और इसके साथ ही वह WWE की हॉल ऑफ़ फेमर भी है। स्मैकडाउन लाइव के पिछले एपिसोड में शार्लेट ने बताया था कि वह आने समय में किसी बड़ी महिला रेसलर के साथ मैच लड़ेंगी। इस वजह से फैंस के बीच यह दिलचस्पी बढ़ गई कि वह रेसलर कौन होगी और इस हफ्ते के एपिसोड में यह कन्फर्म हो गया।इस हफ्ते के एपिसोड में जैरी लॉलर का 'किंग्स कोर्ट' सैगमेंट हुआ। जैरी लॉलर के साथ ट्रिश स्ट्रेटस भी इस सैगमेंट का हिस्सा थी। ट्रिश स्ट्रेटस जब रिंग में अपना प्रोमो कट कर रही थी तो शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें इंटरफेयर कर दिया। और शार्लेट ने उन्हें पूछा की इतनी बड़ी रेसलर होने के बाद भी वह समरस्लैम में किसी भी मैच का हिस्सा नहीं है और उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ट्रिश स्ट्रेटस ने उनके इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे"To BE the woman, you have to BEAT the woman!"@trishstratuscom has ACCEPTED @MsCharlotteWWE's #SummerSlam challenge! #SDLive pic.twitter.com/sZbDU1SWwL— WWE (@WWE) July 31, 2019शार्लेट अब तक मेन रोस्टर में आने के बाद 9 बार विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी हैं तो वहीं दूसरी और ट्रिश स्ट्रेटस 7 बार विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। WWE ने अब अपने प्रोडक्ट पर ध्यान देना शुरू कर दिया क्योंकि इस समय उनके अलावा AEW और NJPW रेसलिंग कंपनी भी है जो फैंस को बढ़िया मैच देने के लिए जानी जाती है। इस मैच के अनाउंस होने से फैंस की समरस्लैम पीपीवी को लेकर दिलचस्पी और बढ़ गई है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं