WWE ने जून महीने की शुरुआत में ही फैंस समेत पूरे रोस्टर को बहुत बड़ा झटका दे दिया। WWE ने हाल ही में ट्विटर के जरिए ऐलान करते हुए 6 फेमस सुपरस्टार्स को निकाल दिया। इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black), मर्फी (Murphy), रूबी रायट (Ruby Riott), सैंटाना (Santana) और लाना (Lana) जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।फैंस को WWE का यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उनका गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। (एलिस्टर ब्लैक और मर्फी, दोनों ने शायद ही कोई बुरा मैच दिया है। लाना ने पिछले एक साल में इनरिंग काफी सुधार किया। रूबी रायट इकलौती लेजिट टैग टीम का हिस्सा थीं, जो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल गोल्डबर्ग को हराया)Aleister Black and Buddy Murphy. The two of them had approximately 0 bad matches. SERIOUSLY?!Lana has improved IMMENSELY in the ring over the past year.Ruby was a part of THE ONLY legit tag team, that deserved those titles.Braun Strowman- FUCKING DEFEATED GOLDBERG 1 year ago..— Maggie (@Maggie_IK) June 2, 2021(WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को पे नहीं कर पाई, लेकिन वो हर हफ्ते एकदम बेकार 3 घंटे का Raw के एपिसोड को बर्दाश्त कर सकते हैं। बिल गोल्डबर्ग को एक चैंपियन के तौर पर बुक कर सकते हैं और सिर्फ घर पर बैठने के लिए मिलियन डॉलर दे सकते हैं। जबकि हम फैंस उन्हें टीवी पर दिखाने की लगातार मांग करते हैं।)WWE couldn’t afford Braun Strowman, but can afford to run a 3 hour shit show every Monday, book Bill Goldberg as a CHAMPION yearly, and pay people thousands and million of dollars to sit at home while we (fans) beg for them to be on our TV screens? Priorities??? pic.twitter.com/XRHd2ZHXqV— Sherlock Swervo (@4orgiveMe) June 2, 2021(ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत बड़े इंडिकेटर हैं, जो साबित करते हैं कि WWE क्रिएटिव के मामले में बैंकरप्ट है। WWE को जैसे रेसलर्स चाहिए होते हैं, ब्रॉन स्ट्रोमैन एकदम वैसे ही हैं। उन्होंने पहले उन्हें पुश किया और फिर ऐसे ही छोड़ दिया।)Braun Strowman was actually a really big indicator that WWE is totally creatively bankrupt - he's exactly the kind of wrestler they want, he actually got over and then they whiffed on him over and over and over again.— Garrett Kidney (@garrettkidney) June 2, 2021(WWE ने सुपरस्टार्स को बिल्कुल भी सही से मैनेज नहीं किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक साल पहले चैंपियन थे। ऐसा लग रहा था कि एलिस्टर ब्लैक को अपने नए कैरेक्टर के साथ पुश मिलने वाला है। रूबी रायट यह बिल्कुल डिजर्व नहीं करती हैं)Absolutely terrible mismanagement of talent by WWEBraun Strowman was your Universal Champion a year ago. Aleister Black seemed like he was FINALLY getting somewhere with his new interesting character direction and feud with Big E.Ruby Riott didn't deserve this, at all— Nathan Vance #D4L (@nathanvance521) June 2, 2021(ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने रिलीज कर दिया है। मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। यह एकदम चौंकाने वाला है। विंस मैकमैहन प्लीज आप रिटायर हो जाइए)@BraunStrowman has been released by #WWE ... cant believe it! What a huge shocker! Plz @VinceMcMahon plz retire! pic.twitter.com/F3AZ1Dstb9— CLAWZZ (@imCLAWZZ) June 3, 2021(अभी देखा WWE ने जिन सुपरस्टार्स को रिलीज किया, उन्हें देखकर मेरा दिल टूट गया है। उन्होंने बेस्ट टैलेंट को सही से यूज नहीं किया और जाने दिया। रूबी रायट को कभी वो क्रेडिट नहीं मिला, जिसकी वो हकदार थीं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस लिस्ट में देखना दिल तोड़ने वाला था। मुझे पता है वो कुछ समय में सही हो जाएंगे।)Just saw all the latest #wwereleases and it breaks my heart to see more of the best talent they did not use well (IMO) being let go. @RubyRiottWWE never got the credit she deserves, and seeing @BraunStrowman on that list as well breaks my heart. I know they will be ok. #AEW soon— Chuck Hull (@TheRunningJedi) June 2, 2021यह भी पढ़ें: WWE से अचानक निकाले गए ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत 6 रेसलर्स को लेकर सुपरस्टार्स का टूटा दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामनेकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!