WWE का अगला पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (Backlash) होगा और इसके लिए लगातार बिल्डअप चल रहा है। रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का ऐलान भी हो गया है। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐतिहासिक मुकाबले में सिजेरो(Cesaro) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। सिजेरो के लिए ये बहुत बड़ा पल है क्योंकि काफी लंबे इंतजार के बाद उन्हें टाइटल शॉट मिला है। यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार्स के नाम बदले, रोमन रेंस की सफलता का कारण सामने आया, द ग्रेट खली की हुई जमकर तारीफWWE फैंस ने ट्विटर पर दी शानदार प्रतिक्रियाएंसिजेरो को पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला है। इस चीज का इंतजार ये WWE सुपरस्टार काफी लंबे समय से कर रहा था। फैंस की भी हमेशा से मांग रही थी उन्हें पुश दिया जाए। आखिरकार वो पल अब आ गया है और सिजेरो के लिए फैंस भी काफी खुश है।Roman Reigns vs. Cesaro for the #UniversalChampionship is about to be a 5-Star banger, #WMBacklash is shaping up to be an absolutely stellar card. 🔥#SmackDown #UniversalTitle #WrestleManiaBacklash pic.twitter.com/a1vzA9wa0q— Richie Vargas (@RichieRich93_) May 8, 2021(रोमन रेंस और सिजेरो के बीच होने वाले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को पांच स्टार मिलने चाहिए। मैच कार्ड ने इस वजह से काफी अच्छा शेप ले लिया है।)यह भी पढ़ें: जॉन सीना को WrestleMania में WWE दिग्गज के खिलाफ मिली चौंकाने वाली जीत का कारण सामने आयाI really love @WWECesaro and it feels so good to get to root for him right now. Can’t wait to see him take on the #TribalChief for the #UniversalTitle #SmackDown #ThrowbackSmackdown https://t.co/QLqzi3no2v— “Marky” Mark K. Fabe 💪🏼👊🏼 (@MarkyKFabe) May 8, 2021(सिजेरो से बहुत प्यार है और इस समय जो रास्ता उन्हें मिला उससे खुशी हो रही है। दोनों के बीच होने वाले मैच के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं।)I've been waiting for this one! #UniversalTitle #WMBacklash #SmackDown https://t.co/3uEIs8CwrR— Brian Shields (@ItsBrianShields) May 8, 2021(इस चीज का मुझे इंतजार था।)यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हारIf Cesaro wins and I know he will՚, Cesaro will win a #UniversalTitle match at Wrestlemania #WWEBacklash #SmackDown— Kevin BlackBeard (@BlackBeardGuy) May 8, 2021(WrestleMania Backlash में सिजेरो ही यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।)Took too long but well deserved.#SwissSuperman @WWECesaro #WWE #SmackDown https://t.co/uf4LWqwrkD— Wrestling OG (@WrestlingOG1) May 8, 2021(काफी समय लगा लेकिन डिजर्व करते हैं।)Finally.FINALLLYYY we all get @WWECesaro getting that major title shot!! #SmackDown— Billy Horton (@BHortonWWE) May 8, 2021(अंत में सिजेरो को टाइटल शॉट मिल ही गया।)Cesaro wins and challenges Roman Reigns for the title at backlash! Good for Cesaro. He has earned this and is long overdue for a title shot! #SmackDown— Shannon Laryssa✝️💜🖤💜🖤💜🖤💜🖤 (@soundbyteshann) May 8, 2021(सिजेरो के लिए काफी अच्छा रहा है। काफी लंबे समय बाद उन्हें टाइटल शॉट मिला है।)Cesaro defeats Rollins. He moves on to face Reigns at Backlash. Should be a great match! #SmackDown— Hunter 🤘🏻 (@xBlackStarPunkx) May 8, 2021(रोमन रेंस और सिजेरो का मैच शानदार होगा।)All in on this @WWECesaro push. He’s the best. #SmackDown— GWAL (@TheRealGWAL) May 8, 2021(सिजेरो को शानदार पुश। वो बेस्ट हैं।)Interesting turn of events. Seems like Jimmy Uso is torn between Roman Reigns and his brother Jey Uso. Only time will tell. Can Cesaro finally become a World Champion??? Well let's hope!!! #SmackDown— SouljahSingh (@souljahsingh) May 8, 2021(क्या सिजेरो वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे? इसकी उम्मीद है।)If #WWE is going to go with Cesaro finally, this is the best time. Pull the trigger now. Give the guy a run. #SmackDown— Scott Fishman (@smFISHMAN) May 8, 2021(अंत में WWE सिजेरो के साथ गया है और ये बेस्ट टाइम है। अब इस गॉय को आगे बढ़ाना चाहिए।)@WWECesaro without a doubt deserves a championship run!! #SmackDown— Ryan White (@Ryan0022) May 8, 2021(बिना किसी शक के सिजेरो चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं।)This need to happen @ #WrestleManiaBacklash #SmackDown https://t.co/UHRybuZfe9— #Blacklivesmatter👊🏾👊🏿👊🏾👊🏿 (@Jb_lovWrestling) May 8, 2021(ये चीज अब होनी चाहिए।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।