जिस पे-पर-व्यू इवेंट में ब्रॉक लैसनर शामिल होते हैं, उसमें अक्सर मेन इवेंट मैच लड़ते हैं। फैंस ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के मैच की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में हुए टाइटल चेंज की वजह से ब्रॉक और ब्रायन के बीच मैच तय हुआ। फैंस असमंजस में थे कि ना जाने ये कैसा मैच होगा। जिन फैंस ने मैच को लाइव देखा, उन्हें एक पल को लगा था कि ये मैच एकतरफा जा रहा है और नतीजा भी कुछ ऐसा ही होगा।
सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू के नतीजे यहां पढ़ें
शुरुआत में मार खाने के बाद ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डेनियल ब्रायन ने जबरदस्त वापसी की। ब्रायन ने मैच में अपना पूरा जोर लगा दिया और लैसनर के छक्के छुड़ा दिए। हालांकि आखिर में ब्रॉक लैसनर ने F5 मारकर मैच को जीत लिया। यह लगातार दूसरे साल लैसनर की सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन के चैंपियन पर जीत है।
ट्विटर पर ज्यादातर फैंस ने ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के मैच की तारीफ की। आप नीचे ट्विट्स में पढ़ सकते हैं कि फैंस की इस मैच को लेकर क्या राय रही।
(एक पल के लिए मुझे लगा कि डेनियल ब्रायन वही चौंकाने वाला कारनामा कर देंगे जो उन्हें पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में किया था। डेनियल ब्रायन की जीत फैंस के लिए काफी शानदार पल होता)
(जब ब्रॉक लैसनर अपना 100 फीसदी देते हैं तो वो बहुत शानदार लगते हैं।)
(डेनियल ब्रायन सुप्लेक्स सिटी में खुद को नहीं बचा पाए)
(ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के मैच ने शो को जबरदस्त बना दिया)
(ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के बीच जबरदस्त मैच हुआ)
(डेनियल ब्रायन ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन से अच्छा काम किया)
(ये मैच पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज़ से अच्छा रहा)
(उम्मीद करता हूं कि डेनियल ब्रायन मैच के बाद ठीक होंगे)
(भले ही डेनियल ब्रायन हार गए हों, लेकिन ये ब्रॉक लैसनर के क्राउन ज्वेल, समरस्लैम और रैसलमेनिया मैच से काफी अच्छा था)
(इस मैच में काफी मजा आया)
(ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन ने काफी अच्छा मैच लड़ा। दोनों की तारीफ होनी चाहिए)