इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का धमाकेदार शो देखने को मिला। WWE समरस्लैम से पहले स्मैकडाउन का ये अंतिम एपिसोड था। एक्शन से भरपूर ये शो था। कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स भी नजर आए। जैफ हार्डी को चौंकाने वाली जीत मिल गई है। वो अब WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए है। एजे स्टाइल्स की हार से फैंस काफी दुखी नजर आए हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी खतरनाक रूप देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैने ने ब्रे वायट/द फीन्ड के ऊपर जानलेवा हमला किया। हाल ये था कि ब्रे वायट को एंबुलेंस में ले जाया गया।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीआइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के एपिसोड के बाद किसने क्या कहा?इसके अलावा भी कई अच्छे मैच WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में में देखने को मिले। साशा बैंक्स और नेओमी के बीच भी जबरदस्त मैच देखने को मिला। सिजेरो और नाकामुरा ने लूचा हाउस पार्टी के खिलाफ अपनी टैग टीम टाइटल को डिफेंड किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एपिसोड काफी शानदार रहा। सबसे अच्छी बात ये रही कि इस एपिसोड में विंस मैकमैहन ने भी एंट्री की। काफी दिनों बाद फैंस के सामने वो आए। ये बात काफी अच्छी रही। विमेंस डिवीजन के मैच भी काफी अच्छे रहे। एक तरह से कहा जाए तो इस एपिसोड के बाद अब फैंस WWE समरस्लैम का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड का सैगमेंट इस बार जिस तरह था उससे लगता है कि इनके बीच मैच भी काफी खतरनाक होने वाला है। इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन को लेकर ट्विटर पर भी अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आई।The people on the screens on @WWE #SmackDown look so bored. I miss the energy from the superstars still in training.— Kevin Wright (@K_Wright92) August 22, 2020( WWE स्मैकडाउन की स्क्रीन पर जो लोग थे वो काफी बोरिंग थे।)Christ WWE is getting fucking worse and worse #SmackDown was worse than anything I've ever EVER seen— _ŋɛɬɧɛཞῳơཞƖɖɛཞ_ (@_Netherworlder_) August 22, 2020(WWE स्मैकडाउन बहुत ही बुरी थी।)I can’t believe @AJStylesOrg lost the IC belt 😩😩😩😩 #SmackDown #TalkingSmack #talk— Bryan's Burner (@AshesOfTime2020) August 22, 2020(भरोसा नहीं हो रहा है कि एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप हार गए।)Ok really good match to start #SMACKDOWN and seeing the fans is a bit weird but really cool #WWEThunderDome— wrestlefer333🇲🇽 FUCK trump (@wrestlefer34296) August 22, 2020(स्मैकडाउन की शुरूआत में अच्छा मैच हुआ। )Tonight’s show was pretty good!! Happy that Jeff Hardy is the new #ICChamp!! Sonya cut a really good promo! #SummerSlam is going to be fun!! I give the show 3 #ElbowDrops 💪🏻💪🏻💪🏻#WWEThunderDome #SmackDown #SmackDownLIVE #WWE #SmackDownOnFox #WWEOnFox— Shaunna Wolensky (@redchick1978) August 22, 2020(इस हफ्ते का शो जबरद्स्त था। जैफ हार्डी के चैंपियन बनने से काफी खुश हूं।)AJ Styles vs Jeff Hardy should happen at SummerSlam with AJ winning back the Intercontinental Championship. #AJTwoTimes #SmackDown #SummerSlam— Justice For AJ Styles (@AkonikStyles) August 22, 2020(एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी का मैच समरस्लैम में होना चाहिेए और एजे स्टाइल्स को चैंपियनशिप जीतनी चाहिए)I gotta say #SmackDown was horrible tonight, Retribution isn't growing on me I'm moving away from it the #WWEThunderDome was cool it was good to get some pyro but I knew it would just be like the #NBA bubble with virtual fans— Struggling Millennial (@MrImperFections) August 22, 2020(इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन काफी भयंकर थी।)Tonight’s show was freaking incredible🔥🔥🔥.Can’t wait for NXT Takeover tomorrow night and Summerslam on Sunday. #SmackDown #Summerslam @WWE @WWEonFOX— Antwan (@darkrebelant) August 22, 2020(इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का शो बहुत ही अच्छा था।)Congrats to @JEFFHARDYBRAND for winning the IC title from @AJStylesOrg! #WWE #SmackDown #WWEThunderDome 🤩📺💪🏽🤼‍♂️🏆👏🏽— SHIBZ 💠 (@SShibon) August 22, 2020(जैफ हार्डी के नए चैंंपियन बनने से काफी खुशी हो रही है।)congrats @JEFFHARDYBRAND for #ICTitle #SmackDown @WWE https://t.co/8S8ISnE1kl— Ganda (@gandalah) August 22, 2020(जैफ हार्डी को चैंपियन बनने पर बधाई।)Brehhh solid sd again💓 #Smackdown #WWEThunderDome— Cyrus (@CYwussh) August 22, 2020(स्मैकडाउन का शानदार एपिसोड)#SmackDown be getting crazy tho. Can't wait for #SummerSlam— Waiting4.1d (@1D10YR) August 22, 2020(WWE स्मैकडाउन बहुत ही शानदार थी। समरस्लैम का अब इंतजार नहीं होता है।)यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 21 अगस्त, 2020