Clash of Champions से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड का शानदार समापन हो चुका है। शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ नज़र आए। इस दौरान जे उसो भी की भी एंट्री देखने को मिलती है। रोमन रेंस और जे के बीच Clash of Champions में होने वाले मुकाबले के लिए काफी बहस देखने को मिलती है।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 25 सितंबर, 2020 रोमन रेंस और जे उसो के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि आखिर में रोमन रेंस अपने भाई पर सुपरमैन पंच से अटैक करते हैं और वहां से चले जाते हैं। रोमन रेंस ने जिस अंदाज में अपने भाई पर अटैक किया उससे फैंस काफी हैरान थे।रोमन रेंस द्वारा अपने भाई पर अटैक करने के बाद फैंस ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैंI’m super excited for Reigns vs. Jey Uso. I hope WWE doesn’t bog the match down with overbooking and just let them do their thing. #SmackDown— Atlee Greene (@AtleeGreene) September 26, 2020(मैं रोमन रेंस बनाम जे उसो के मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हूं, उम्मीद करता हूं WWE इस मुकाबले की ओवर बुकिंग नहीं करेगा)@WWERomanReigns that was my favorite segment in idek how long. Flawless. You killed it. Without a mic in your hand. 👏🏾👏🏾👏🏾👏🏾👏🏾👏🏾 #WWEClash #SmackDown— Tru (@MikoTruStar) September 26, 2020(रोमन रेंस का सैगमेंट मेरा पसंदीदा सैगमेंट था, रोमन रेंस आप ने धमाल मचा दिया)Roman was right in his interview. SD just has better storylines than Raw. Roman/Uso...Fiend/Bliss...and Banks/Bayley storyline are all killing it right now. #SmackDown #WWEThunderdome— Anj 💙 (@SheAintMe93) September 26, 2020(रोमन रेंस अपने इंटरव्यू में सही थे, इस स्मैकडाउन के शो में रॉ से बेहतर स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं)see what happens when a wrestlers gets the freedom to do what he wants with his character? roman has finally been let go of vince mcmahons grasp!!!!! #smackdown— little miss ray sunshine ☀ (@sunbabe08) September 26, 2020(देखिए जब एक रेसलर को अपने कैरेक्टर के साथ कुछ भी करने की छूट होती है तो क्या होता है )@WWERomanReigns screaming at Jey to end #Smackdown was just pic.twitter.com/38bZ5cfYIP— Randy Biagas-Hill (@BiagasHill) September 26, 2020(रोमन रेंस द्वारा स्मैकडाउन के एपिसोड के आखिर में जे उसो पर चिल्लाना बहुत शानदार था)I love this side of Roman Reigns! #Smackdown https://t.co/eZKOo83bjh— Travis Terry (@travisterry2) September 26, 2020(मुझे रोमन रेंस का यह अंदाज पसंद है)I love heel Roman Reigns!!!! #SmackDown— Budit Bliss 🚨 (@BuditBliss) September 26, 2020(मुझे हील रोमन रेंस पसंद है)Best part of #SmackDown without a doubt was the Uso/Reigns family video package.— Scott Ward (@HeyItsMe_Scott) September 26, 2020(स्मैकडाउन का सबसे शानदार हिस्सा जे उसो/रोमन रेंस का वीडियो पैकेज था)रोमन रेंस और जे उसो के बीच Clash of Champions में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मुकाबला देखने को मिलेगा। अब से कुछ घंटों बाद होने वाले इस मुकाबले के लिए WWE ने बुकिंग तो काफी शानदार की है लेकिन यह देखना कि Clash of Champions में दोनों सुपरस्टार्स के बीच कैसा मुकाबला होता है। कुछ घंटों में यह साफ हो जाएगा कि रोमन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी