इस हफ्ते WWE रॉ की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट के साथ हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि ड्रू मैकइंटायर अस्पताल में पड़े रहने के ही लायक हैं। इसी बीच उन्होंने बड़े स्क्रीन पर एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें कई लैजेंड WWE सुपरस्टार्स अस्पताल में उपचार करा रहे थे ।उसके बाद WWE चैंपियनशिप मैच के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच में जगह बनाने के लिए कीथ ली और डॉल्फ जिगलर आमने सामने आए। कीथ ली ने ट्रिपल थ्रेट मैच में जगह बना ली है। वहीं WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। मिकी जेम्स ने अपने जन्मदिन के दिन लाना के खिलाफ जीत हासिल की है।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स लाइव: 31 अगस्त 2020उसके बाद रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैच हुआ, जिसमें ऑर्टन ने जीत प्राप्त कर ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। वो अलग बात रही कि मौजूदा समय में 2 टॉप WWE स्टार्स का ये मैच अधिकतर फैंस को पसंद नहीं आया है। MVP ने एक बार फिर सेड्रिक एलेक्जेंडर से अपनी टीम से जुड़ने के लिए कहा लेकिन एलेक्जेंडर ने स्पष्ट शब्दों में मना कर दिया। द रायट स्क्वाड और द आइकॉनिक्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं क्योंकि रायट स्क्वाड के खिलाफ हार के बाद अब पेटन रॉयस और बिली के को एक-दूसरे से अलग होना पड़ेगा।वहीं चोट के कारण रे मिस्टीरियो की जगह सैथ रॉलिंस के खिलाफ डॉमिनिक के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान मर्फी और रॉलिंस के अलग होने के संकेत भी मिले। एंड्राडे-एंजल गार्ज़ा और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मैच में रेट्रीब्यूशन की वापसी हुई, मुसीबत को अपने सामने देख गार्ज़ा वहां से दुम दबाकर भाग लिए। इसके अलावा मेन इवेंट में रैंडी ने कीथ ली और रॉलिंस के खिलाफ जीत हासिल की।That picture that @RandyOrton posted if everyone that has received the pint is priceless. A definite LMAO moment, especially the look on @RicFlairNatrBoy face! #Wweraw #randyorton #ricflair #classicpromo— Robert A. Dye III (@robertparis) September 1, 2020(रैंडी ऑर्टन द्वारा दिखाई गई तस्वीर बहुत हास्यास्पद रही, जिसमें रिक फ्लेयर का चेहरा देखने लायक था)i refuse to accept that the iiconics have broken up. screw you wwe! 😫 #wweraw— 𝙘𝙖𝙞𝙩𝙡𝙞𝙣 ଘ(੭ˊᵕˋ)੭* ੈ✩‧₊˚ 🦋 (@qrandslamqrxnde) September 1, 2020(मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि WWE ने आइकॉनिक्स को अलग कर दिया है)#MatchOfTheDay Randy Orton vs Kevin Owens - WWE Raw 08/31/2020My Rating: 0🌟 pic.twitter.com/CzEdCjZnOA— Jesse (@Jesse46785265) September 1, 2020(रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच को मैं जीरो रेटिंग देना पसंद करूंगा)The backstage segments are beyond embarrassing. No one says or does these things in real life. Not even in day time soaps.#WWERaw— Tenacious P (@TenaciousPz) September 1, 2020(WWE रॉ के बैकस्टेज सैगमेंट्स बहुत बेकार रहे)Keith Lee is money #Future #BaskInHisGlory #WWERaw pic.twitter.com/vctINv5EGr— L A D (@IconDonaway) September 1, 2020(कीथ ली भविष्य में जरूर बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे)Don’t know which one I hate more, Retribution or WWEUnderground . Can we get rid of both ? #WWERaw #WWE— Conrad (@sjso3956) September 1, 2020(मुझे नहीं पता मुझे रेट्रीब्यूशन या रॉ अंडरग्राउंड अधिक नापसंद है। क्या हमें इन दोनों से निजात मिल सकती है)🎶 Leave the memories alone 🎶 #WWERAW pic.twitter.com/89U4n7TEBr— The Heartbreak Dick (@DickVanKlondike) September 1, 2020(यादों को पीछे छोड़कर जा रहे हैं)I find Angel Garza incredibly annoying #wweraw #rawtalk— 𝒍𝒂𝒖𝒓𝒂 (@imlaurax) September 1, 2020(मुझे एंजल गार्ज़ा का रॉ में आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है)I find Angel Garza incredibly annoying #wweraw #rawtalk— 𝒍𝒂𝒖𝒓𝒂 (@imlaurax) September 1, 2020When you see your mrs has turned up to see you.... 😆 #WWE #WWERaw https://t.co/eb6Milc6wm— Westie (@WeeWestie26) September 1, 2020(जब आपको पता चले कि आप बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं)