सऊदी अरेबिया में हुआ सुपर शोडाउनअब खत्म हो चुका है। यह एक बेहतरीन इवेंट रहा, जिसमें कुछ मैचों ने काफी प्रभावित किया, तो कुछ फैसलों ने सभी को हैरान कर दिया। ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, रोमन रेंस और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों ने अपने-अपने मुकाबले जीते।हालांकि फिर भी फैंस कंपनी द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से खुश नजर नहीं आए और उनकी निराशा भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown रिजल्ट्स - 27 फरवरी, 2020आइए नजर डालते हैं सुपर शोडाउन को लेकर फैंस की किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है:#WWESSD Best character in years destroyed in 3 mins by a part timer— 🍾HENNY GAWD🍾 (@Henny_Gawd_Jr) February 27, 2020(सुपर शोडाउन में कई सालों में बनाये गए सबसे बेस्ट किरदार को 3 मिनट में एक पार्ट टाइमर ने बर्बाद कर दिया)#WWESSD How is it possible that someone in retirement will come out and destroy the character that it took a special person days and night to build? This shows WWE does not respect the current superstars. This is why many are leaving. Goldberg defeating the fiend? Preposterous— ERIC THE GREAT (@BlueThroat101) February 27, 2020(यह कैसे हो सकता है कि कोई रिटायरमेंट से आते हुए ऐसे किरदार को बर्बाद कर दे जोकि काफी मेहनत से बनाया गया? यह दिखाता है कि WWE मौजूदा सुपरस्टार्स की इज्जत नहीं करती है और इसी वजह से कई सुपरस्टार्स कंपनी को छोड़ रहे हैं। )So...-Brock Lesnar beats Ricochet in less than 1 minute.The Undertaker beat AJ Styles with 1 chokeslam-Goldberg beats The Fiend with 1 Jackhammer.What's up with these squashes from the older eras? 😬If they can't have longer matches, should they be wrestling? #SuperShowdown— ChanMan 🕗 (@ChandranTheMan) February 27, 2020(ब्रॉक लैसनर ने रिकोशे को एक मिनट के अंदर हराया, अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को एक चोकस्लैम से हरा दिया और गोल्डबर्ग ने फीन्ड को एक जैकहैमर से हराया। जब यह पुराने दशक के सुपरस्टार्स लंबे मैच नहीं लड़ सकते, तो क्या उन्हें रेसलिंग करनी चाहिए)I guess The Fiend is done, am not really bothered by Goldberg winning. He is going to be champ for a month. I hope Roman does not get booed a Wtrestlemania facing Goldberg #WWESSD— 🏳️‍🌈MISS RILY🏳️‍🌈 (@RilyKhul) February 27, 2020(मुझे लगता है कि अब फीन्ड खत्म हो चुके हैं और गोल्डबर्ग की जीत से फर्क नहीं पड़ता, वो एक महीने तक चैंपियन रहने वाले हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि रोमन रेंस को रेसलमेनिया में बू नहीं किया जाए, जब उनका सामना गोल्डबर्ग के खिलाफ होगा)Guess what happened at just ONE WWE ppv event : -Brock buried Ricochet -Taker defeated AJ Styles with a damn Chokeslam in less than a minute -Goldberg defeats The Fiend in a one sided match where all we saw was sloppy spears and a botched Jackhammer.You see the issue?— Savage (@ItzPHSavageWolf) February 27, 2020(सोचिए WWE के पीपीवी इवेंट में क्या गलत हुआ:1- ब्रॉक लैसनर ने रिकोशे को एकतरफा हराया, 2- टेकर ने एक मिनट में चोकस्लैम से ही स्टाइल्स को हरा दिया और गोल्डबर्ग ने स्लोपी स्पीयर और जैकहैमर से एकतरफा फीन्ड को शिकस्त देदी)Sad part was, the PPV was actually pretty decent.But the treatment of Ricochet, AJ Styles & of course Bray Wyatt is going to upset a lot of people...myself included.What a bad taste that PPV left in my mouth. #WWESSD— Conman167 (@conman167) February 27, 2020(पीपीवी असल में अच्छा था, लेकिन जिस तरह का ट्रीटमेंट रिकोशे, एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट के साथ हुआ उसने मेरे समेत बहुत से लोगों को अपसेट किया)Just watched both World Title matches, and they honestly just made me laugh. Lesnar squashing Ricochet was a let down, but kinda expected. Goldberg beating The Fiend off the worst Jackhammer had me dying. The Fiend is done. Goldberg/Reigns is way more interesting. #WWESSD— Zach™ (@ZachBrowne19) February 27, 2020(मैंने अभी दोनों वर्ल्ड टाइटल मुकाबले देखें और मुझे हंसी आई। लैसनर और रिकोशे का स्क्वाश मैच निराश करने वाला था, लेकिन ऐसी उम्मीद थी। हालांकि गोल्डबर्ग का फीन्ड को सबसे बेकार जैकहैमर से हराना, इसने काफी हैरान किया। फीन्ड अब खत्म हो चुके हैं, रेंस/गोल्डबर्ग रोमांचक हो सकता है)