ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) इस समय WWE टीवी पर नहीं है लेकिन किसी अन्य सुपरस्टार की वजह से वो चर्चा में बने हुए है।अमेरिकन फुटबॉल स्टार पार्कर बॉड्रेऑक्स इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। क्योंकि कई लोगों का मानना है कि वो अगले ब्रॉक लैसनर हैं।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को लगभग 20 फुट की ऊंचाई से फेंका, फेमस सुपरस्टार ने की चौंकाने वाली वापसीWWE को मिला नया ब्रॉक लैसनर?पार्कर अभी 22 साल के हैं। और उऩ्होंने सोशल मीडिया पर अपने आप को The Next Big Thing बताया है। ये बात सभी को पता है कि जब ब्रॉक लैसनर WWE में आए थे तो उन्हें भी इस चीज को लेकर पॉपुलर किया गया था। आज ब्रॉक लैसनर कौन हैं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है।जब WWE में स्टोन कोल्ड और द रॉक जैसे दिग्गजों का जलवा था तब ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की थी। ब्रॉक लैसनर बहुत कम समय में इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर ली थी। WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार के बाद ब्रॉक लैसनर टीवी पर नजर नहीं आए है। WWE चैंपियनशिप वो हार गए थे। पॉल हेमन पहले उनके साथ थे लेकिन अब वो रोमन रेंस के साथ आ गए है।कुछ समय पहले पॉल हेमन ने पार्कर का हालिया ट्वीट देखा था। पार्कर इसमें बहुत ही खास लग रहे थे और उनकी फीजिक भी ब्रॉक लैसनर जैसे ही दिख रही है। अगर शक्ल की बात भी करें तो वो ब्रॉक लैसनर जैसे दिख रहे हैं। पॉल हेमन भी इस बात से सहमत है कि साल 2021 उनके लिए बड़ा साल रहेगा। पॉल हेमन ने अच्छा सा कैप्शन भी दिया था।His tweet is not a prediction. It’s a spoiler. Save this #HustleTweet for future historical reference.@ParkerBoudreaux https://t.co/I9cm4IWXz9— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 2, 2021कई फैंस का मानना है कि पार्कर अगले ब्रॉक लैसनर बनने वाले हैं। फैंस ने नाम भी दे दिया है। फैंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए है और कहा कि वो अब WWE में भी आ सकते हैं।Might be the next “Paul Heyman Guy”— EVAA (@EVAA4LIFE) January 2, 2021(ये अगले पॉल हेमन गॉय बन सकते हैं।)Next Big Thing https://t.co/94xMsyl0Nm— uYesu ungoWenene uMhlobo❤️ (@wenene_mpakama) January 2, 2021(अगली बड़ी चीज।)Parker is an awesome dude, and an absolute MONSTER. He's the perfect Heyman Project.— Se7eN_Deadly🖐😔 (@Se7eNDeadly1) January 2, 2021(पार्क बहुत ही शानदार है। वो परफेक्ट हेमन के प्रोजेक्ट हैं।)I didn’t know that Paul Heyman got his eye on Parker! I know Brock Lesner is watching. Parker mess around be at the Top. You Brock Lesner going to wrestle Parker. I would love to see that match.— Gene (@jcksngn) January 2, 2021(मुझे नहीं पता कि पॉल हेमन की नजरों में पार्कर क्या है लेकिन ब्रॉक लैसनर जरूर इसे दिख रहे होंगे। दोनों का मैच होना चाहिए बहुत मजा आएगा।)I know he can defeat not only Roman Reigns and Brock Lesnar both at the same time in the ring and take WWE title and Universal title that can happen put that in your pipe and smoke it babe!!!!!!!!!!!!!.— Lorenzo Garcia (@Lorenzo61567566) January 3, 2021(मुझे लगता है कि ये रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को एक ही रिंग हरा सकते हैं और WWE टाइटल, यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं।)This guy is a monster!!! He works hard and has a bright future ahead of him! https://t.co/gUmYLp90x5— Pete (@go__pete__go) January 2, 2021(ये गॉय मॉन्स्टर हैं। काफी मेहनत की है और फ्यूचर भी शानदार रहेगा।)Please, please, please get @ParkerBoudreaux into WWE. It would be like the second coming of the Beast. Do they grow these guys in laboratories? He’s the nearly a doppelgänger of Brock, down to the height and weight too.— Emlyn Fuller (@TheReelEm) January 2, 2021(प्लीज,प्लीज, प्लीज पार्कर को WWE में लाओ। ये जरूर दूसरे बीस्ट बनेंगे।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।