WWE रॉयल रंबल( Royal Rumble) 2021 अब काफी नजदीक है। ऐसे में WWE अब रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के एपिसोड्स को खास बनाने की पूरी तैयारी कर रहा है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए WWE ने अभी से बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। और ये काफी बड़े मैच इस mमें होंगे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराWWE ने अगले हफ्ते के लिए किया बड़ा ऐलानWWE SmackDown में अगले हफ्ते अपोलो क्रूज के एक बार फिर टाइटल शॉट मिला है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बिग ई के साथ उनका मुकाबला होगा। ये टाइटल अभी बिग ई के पास है। वहीं बियांका ब्लेयर और बेली के बीच भी घमासान देखने को मिलेगा। कुछ समय से इन दोनोंं की फ्यूड जबरदस्त रही है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंWWE ने इन दोनोंं बड़े मैचों का ऐलान इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के बाद ही कर दिया था। बेली ने WWE यूनिवर्स को अपने डिंग डॉंग हैलो शो से अवगत कराया। इसमें उनकी गेस्ट बियांका ब्लेयर रही थीं। बेली ने बियांका ब्लेयर को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया था। बियांका ब्लेयर और बेली टॉप सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड की है।इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भी अपोलो क्रूज और बिग ई बीच फिर मैच देखने को मिलेगा। बिग ई ने पिछली बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। एक बार फिर अपोलो क्रूज को मौका दिया गया है। इस बार रोमन रेंस के साथ भी बैकस्टेज में अपोलो क्रूज की बातचीत हुई थी।साशा बैंक्स और कार्मेला इस समय फ्यूड में चल रही हैं। इस ब्रांड में इन दोनों के बाद बेली और बियांका ब्लेयर का नंबर आता है। दोनों के बीच पहले से घमासान चल रहा है। बियांका ब्लेयर ने बीच में साशा बैंक्स के साथ टीम बनाकर भी मैच लड़ा था। इन दोनों के बीच मैच में कार्मेला और साशा बैंक्स की एंट्री भी हो सकती है।Next week on #SmackDown!@itsBayleyWWE @BiancaBelairWWE pic.twitter.com/O6BucfngRl— WWE (@WWE) January 16, 2021अब फैंस ब्लू ब्रांड के अगले हफ्ते के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। इस शो में अभी पूरे एक हफ्ते का समय है। शो को शानदार बनाने के लिए WWE अभी और भी कुछ मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं