2 चैंपियन जिनकी बादशाहत WWE में 300 से ज्यादा दिनों की हो सकती है और 2 जो जल्द टाइटल गंवा सकते हैं

Ujjaval
WWE में चैंपियन से काफी उम्मीद है (Photo: WWE.com)
WWE में चैंपियन से काफी उम्मीद है (Photo: WWE.com)

Current Champions With Long or Short Title Reign: WWE में इस समय कई सारे टैलेंटेड रेसलर्स चैंपियन के तौर पर नज़र आ रहे हैं। कुछ को टाइटल होल्ड करते हुए 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं, तो कुछ ने हाल ही में चैंपियनशिप जीती है। WWE में टाइटल चेंज का दौर काफी समय से चल रहा है। आने वाले समय में भी कुछ रेसलर्स चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। इसी बीच कुछ लंबे समय तक टाइटल होल्ड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनकी बादशाहत 300 से ज्यादा दिनों की हो सकती है और 2 जो जल्द टाइटल गंवा सकते हैं।

2- बादशाहत 300 दिन से लंबी हो सकती है: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं

कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और उन्होंने इसे WrestleMania में जीता था। रोड्स को अभी तक काफी ज्यादा ताकतवर दिखाया गया है और उनके सभी मैच रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन रहे हैं। कोडी रोड्स से फैंस को लंबे रन की उम्मीद है और ऐसे में उनका अभी हारना मुश्किल लग रहा है।

कोडी रोड्स को बतौर चैंपियन अभी 200 दिन होने वाले हैं। WWE उन्हें अगले WrestleMania तक चैंपियन के तौर पर लेकर जा सकता है। ऐसे में वो आसानी से अपनी बादशाहत को 300 दिनों तक खींचने में सफल हो सकते हैं।

2- चैंपियनशिप गंवा सकते हैं: WWE Speed चैंपियन एंड्राडे की बादशाहत खत्म हो सकती है

एंड्राडे ने कुछ महीनों पहले रिकोशे को हराकर Speed चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से वो ही टाइटल होल्ड कर रहे हैं। उन्हें बतौर चैंपियन 118 दिन हो गए हैं। देखा जाए तो उन्हें चैंपियन के तौर पर पर्याप्त समय हो गया है। WWE को अब Speed शो पर कुछ नया करने की जरूरत है।

इसी वजह से बड़ा टाइटल चेंज जल्द ही देखने को मिल सकता है। Speed शो पर अभी एक टूर्नामेंट चल रहा है। इसके विजेता को एंड्राडे के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। ऐसे में टूर्नामेंट का विजेता आने वाले समय में एंड्राडे के खिलाफ नज़र आ सकता है और उन्हें हराकर नया चैंपियन बन सकता है। फैंस इस तरह के एंगल को देखकर जरूर खुश होंगे।

1- बादशाहत 300 दिन से लंबी हो सकती है: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का डॉमिनेंट रन देखने को मिल सकता है

गुंथर ने SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। गुंथर का NXT UK चैंपियन के तौर पर रन काफी लंबा रहा था। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को भी 666 दिनों तक होल्ड किया था। सभी को पता है कि गुंथर आसानी से कभी भी चैंपियनशिप नहीं हारते हैं।

इसी वजह से उनसे लंबे टाइटल रन की उम्मीद है। रिंग जनरल को अभी चैंपियन बने हुए 68 दिन हुए हैं। उनका जिस तरह का पिछला रिकॉर्ड रहा है, वो 300 दिनों तक इस टाइटल को होल्ड करते हैं, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। गुंथर अगर इतने दिनों तक चैंपियन रहेंगे, तो उनका रन रोचक साबित हो सकता है।

1- चैंपियनशिप गंवा सकते हैं: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जे उसो

जे उसो मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और उन्होंने कुछ हफ्तों पहले यह टाइटल जीता था। जे के टाइटल रन से फैंस को काफी उम्मीद है लेकिन इसका जल्द ही अंत देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि उसो को WWE द्वारा जल्द ही ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है।

इसके साथ ब्रॉन ब्रेकर के साथ जे की स्टोरीलाइन दोबारा शुरू हो गई है। ब्रॉन ब्रेकर में जे उसो के टाइटल रन का अंत करने का दम है। इसी वजह से वो जे के खिलाफ आगे जाकर रीमैच में जीत सकते हैं और अपनी आईसी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। इसके बाद जे को ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में जोड़ा जा सकता है। अभी के हिसाब से इसी चीज़ के संकेत मिले हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now