2 बड़ी राइवलरी जो WWE Bash In Berlin में खत्म हो सकती है और 2 जो इस इवेंट के बाद भी जारी रह सकती है

WWE Bash In Berlin 2024, CM Punk, Drew Mcintyre, Cody Rhodes, Randy Orton, Gunther, Kevin Owens,
WWE Bash In Berlin 2024 धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है (Photo: WWE.com)

Rivalry End At Bash In Berlin And Continue: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। कंपनी ने जर्मनी में होने वाले Bash In Berlin 2024 के लिए 5 बड़े मुकाबले बुक किए हैं। इनमें से 3 चैंपियनशिप मैच और 2 नॉन-टाइटल मुकाबले होने वाले हैं।

Ad

ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के जरिए लंबे समय से जारी कुछ फिउड्स का अंत हो सकता है। वहीं, कुछ दुश्मनियां इस इवेंट के बाद भी जारी रह सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 2 बड़ी राइवलरी का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bash In Berlin में खत्म हो सकती है और 2 जो इस इवेंट के बाद भी जारी रह सकती है।

1- WWE Bash In Berlin में खत्म हो सकती है: रैंडी ऑर्टन vs गुंथर मैच खतरनाक साबित हो सकता है

Ad

रैंडी ऑर्टन को Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। अगर रैंडी यह मैच जीतते हैं तो वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में Raw का हिस्सा बन जाएंगे। वहीं, रिंग जनरल को टाइटल गंवाने के बाद SmackDown में जाना होगा।

हालांकि, यह गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में पहला मैच होने वाला है। इस वजह से कंपनी इस मुकाबले में उन्हें ऑर्टन को हराने के लिए बुक कर सकती है। संभव है कि रिंग जनरल इस बार एपेक्स प्रिडेटर को क्लीन तरीके से हरा सकते हैं और दिग्गज को फिउड खत्म करते हुए SmackDown में लौटना पड़ सकता है।

1- WWE Bash In Berlin के बाद भी जारी रह सकती है: टेरर ट्विन्स और जजमेंट डे की दुश्मनी इतनी आसानी से खत्म नहीं होगी

Ad

टेरर ट्विन्स (डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली) को Bash In Berlin में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ना है। देखा जाए तो अभी इन दोनों टीमों के बीच फिउड की शुरूआत ही हुई है। यही कारण है कि Bash In Berlin में होने वाले मैच के बाद भी इन दोनों फैक्शंस के बीच राइवलरी जारी रह सकती है।

वैसे भी, इस राइवलरी के दौरान अभी कई मैच होने बाकी है। अगर अगले इवेंट में होने वाले मिक्स्ड टैग टीम मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले में जमकर बवाल होने की उम्मीद है। ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे मेंबर्स इस मुकाबले में दखल देकर डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन को डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के खिलाफ जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

2- WWE Bash In Berlin में खत्म हो सकती है: कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की एक-दूसरे से कोई निजी दुश्मनी नहीं है

Ad

कोडी रोड्स ने अपनी मर्जी से Bash In Berlin में केविन ओवेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच दिया है। इस फिउड के दौरान यह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहला मैच होने वाला है। यही कारण है कि इस राइवलरी के Bash In Berlin के बाद भी जारी रहने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, सोलो सिकोआ ने इस मैच के विजेता के खिलाफ पहले ही टाइटल मुकाबला लड़ने का ऐलान कर दिया है।

इस बात की संभावना ज्यादा है कि कोडी रोड्स Bash In Berlin में केविन ओवेंस को हराकर सोलो के खिलाफ रीमैच सेटअप कर सकते हैं। देखा जाए तो कोडी की केविन से कोई निजी दुश्मनी नहीं है इसलिए अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच के जरिए इस राइवलरी का अंत हो सकता है। ओवेंस ने रोड्स के खिलाफ हील टर्न टीज़ करके फिउड जारी रहने के संकेत जरूर दिए हैं। हालांकि, संभव है कि उन्होंने ऐसा केवल मैच को रोचक बनाने के लिए किया हो और वो शायद हील टर्न नहीं ले।

2- WWE Bash In Berlin के बाद भी जारी रह सकती है: सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं

Ad

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का Bash In Berlin में स्ट्रैप मैच में आमना-सामना होने वाला है। इससे पहले ड्रू ने पंक को SummerSlam में हराया था। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के राइवलरी के Bash In Berlin में खत्म होने की कोई संभावना नहीं लग रही है।

अफवाहों की माने तो Bad Blood में पंक और ड्रू के बीच Hell In A Cell मैच कराने का प्लान है। ऐसा लग रहा है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड इस इवेंट में स्कॉटिश वॉरियर को हराकर पिछली हार का बदला ले सकते हैं। इस चीज़ के जरिए इन दोनों के बीच तीसरे मैच की नींव बोई जा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications