3 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच WWE Bash in Berlin 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है

WWE Bash in Berlin में मचेगा धमाल (Photo: WWE.com)
WWE Bash in Berlin में मचेगा धमाल (Photo: WWE.com)

Reasons Why Randy Orton vs Gunther Happening at Bash in Berlin: WWE रॉ (Raw) की शुरूआत धमाकेदार रही। इसमें नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) और रैंडी ऑर्टन के बीच में एक सैगमेंट हुआ, जहां दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन को उनकी चैंपियनशिप के लिए Bash in Berlin 2024 में चैलेंज कर दिया।

गुंथर ने इसको स्वीकार कर लिया है। ऐसे में बड़ा सवाल आता है कि इतने सारे अन्य संभावित विरोधियों के बीच कंपनी ने रैंडी ऑर्टन को ही इस मैच के लिए क्यों चुना है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन का गुंथर के खिलाफ WWE Bash in Berlin 2024 में मैच हो रहा है।

#3 गुंथर ने रैंडी ऑर्टन को WWE King and Queen of the Ring 2024 में क्लियर नहीं हराया था

WWE King and Queen of the Ring 2024 में हुए King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर ने जब रैंडी ऑर्टन को हराया था, तो वह एक क्लियर तरीके से नहीं जीत पाए थे। उस समय रैंडी के कंधे रिंग मैट से ऊपर थे लेकिन फिर भी गुंथर को विजेता घोषित कर दिया गया था।

ऐसे में WWE इस पुरानी स्टोरी को सामने रखकर इस मुकाबले को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस मैच के चलते रैंडी के पास गलत तरीके से मिली हार का बदला लेने का मौका है। वहीं गुंथर के पास यह मौका है, जहां वह रैंडी को हराकर इस बात को क्लियर कर सकते हैं कि उन्होंने वाइपर को किसी गलती से नहीं हराया था।

#2 गुंथर को एक WWE दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिलेगा

गुंथर ने पहले भी रैंडी ऑर्टन के साथ काम किया है। वह तब चैंपियन नहीं थे लेकिन एक चैंपियन होने के बाद एक दिग्गज के साथ काम करना बड़ी बात होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब गुंथर का ओहदा और उनपर जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऐसे में रैंडी ऑर्टन के साथ काम करना बड़ी बात है।

यहां यह बताना जरूरी है कि रैंडी ऑर्टन ने जिसके साथ भी काम किया है, उसको बहुत फायदा मिला है। इसके चलते गुंथर का उनके साथ मुकाबला करना इस बात को भी दर्शाता है कि कंपनी उनपर कितना विश्वास करती है क्योंकि रैंडी ऑर्टन बहुत बड़े स्टार हैं।

#1 WWE Bash in Berlin 2024 में दो स्किल्ड रेसलर्स के मैच से फैंस को एंटरटेन करना

Bash in Berlin 2024 में जब गुंथर के चॉप्स का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के RKO से होगा, तो फैंस को मजा मिलना तय है। यह दोनों बहुत स्किल्ड रेसलर्स हैं और इनका काम जितना शानदार है, उसको देखते हुए किसी को यह शक नहीं है कि इनके मुकाबले में कोई कमी होगी।

इससे फैंस को एंटरटेनमेंट मिलेगा और साथ ही गुंथर को बहुत बड़ा मौका मिलेगा कि वह उस देश में दोबारा से परफॉर्म कर सकें, जहां से उनका पुराना इतिहास है। उनका जन्म भले ही ऑस्ट्रिया में हुआ था लेकिन उन्होंने कुछ समय जर्मनी में भी बिताया है, तो ऐसे में वहां वापस जाना कई यादें ताजा कर देगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications