2 सुपरस्टार्स जिन्हें हाल में रिलीज करके WWE ने बड़ी गलती की और 1 जिन्हें निकालना सही फैसला था

Ujjaval
WWE ने कुछ स्टार्स को हाल में रिलीज किया है (Photo: Indi Hartwell & Baron Corbin Instagram)
WWE ने कुछ स्टार्स को हाल में रिलीज किया है (Photo: Indi Hartwell & Baron Corbin Instagram)

Stars Released WWE Mistake or Good Decision: WWE में साल 2020 के बाद से कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया। यह चीज लगातार हर साल होती आई है और 2024 में भी जिंदर महल (Jinder Mahal) समेत कई तगड़े रेसलर निकाले गए। कुछ दिनों पहले ही WWE ने तीन और रेसलर्स को रिलीज करके फैंस को एकदम हैरान कर दिया। इसमें से कुछ स्टार्स हैं, जिन्हें निकालना सही नहीं था। इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें हाल ही में रिलीज करके WWE ने बड़ी गलती कर दी है और 2 जिन्हें निकालना सबसे सही फैसला रहा।

Ad

2- WWE ने रिलीज करके गलती कर दी: इंडी हार्टवेल लगातार टीवी पर नज़र आती थीं

Ad

इंडी हार्टवेल का NXT रन अच्छा रहा और मेन रोस्टर पर उन्हें कैंडिस लेरे के साथ टीम में बुक किया गया। हार्टवेल को WWE लगातार टीवी पर उपयोग करता था और उन्होंने कैंडिस लेरे के हील बनने के दौरान अपने कैरेक्टर में भी सुधार दिखाया था। हार्टवेल के पास WWE में आगे आने और टॉप स्टार बनने के गुण थे लेकिन उन्हें उतने मौके नहीं दिए गए।

इंडी हार्टवेल जैसी टैलेंटेड स्टार को इसी कारण रिलीज करना बहुत बड़ी गलती रही। हार्टवेल को जितना टीवी टाइम मिल रहा था, वो इसमें अच्छा कर रही थीं। इसी कारण हार्टवेल को थोड़ा और समय दिया जाता, तो उन्हें लेकर चीजें आसानी से बदल सकती थीं। हालांकि, WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया। हार्टवेल के पास टैलेंट है और वो जरूर किसी दूसरी कंपनी में जाकर अपना नाम कमाएंगी।

2- WWE ने रिलीज करके अच्छा फैसला किया: टेगन नॉक्स को वापसी के बाद से नज़रअंदाज किया जा रहा था

Ad

टेगन नॉक्स ने 2021 में रिलीज किए जाने के एक साल बाद दोबारा WWE में वापसी की। ट्रिपल एच के कंट्रोल में आने के बाद नॉक्स का रिटर्न हुआ था। लगा कि द गेम के पास नॉक्स को लेकर कुछ बड़े प्लान होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। टेगन पिछले 2 साल से पूरी तरह से संघर्ष ही कर रही थीं और उन्हें टीवी पर आने तक का चांस नहीं मिल रहा था।

टेगन नॉक्स काफी टैलेंटेड स्टार हैं और NXT में उन्होंने इस चीज का प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें पिछले दो साल में चुनिंदा मौके दिए गए। इसी कारण उन्हें रिलीज किया जाना सबसे अच्छा फैसला था। टेगन अब WWE से बाहर एक बार फिर बवाल मचा सकती हैं। उन्हें रेसलिंग का काफी अनुभव है और वो आसानी से अन्य प्रमोशन के टॉप पर जा सकती हैं। टेगन को आखिर किसी जगह पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल पाएगा।

1- WWE ने रिलीज करके गलती कर दी: बैरन कॉर्बिन बेहतरीन स्टार हैं

Ad

बैरन कॉर्बिन ने WWE में 12 साल तक काम किया। वो एक बेहतरीन मिड कार्ड हील रहे। बैरन को WWE ने जितने मौके दिए, उन्होंने प्रभावित किया। उन्होंने कॉन्स्टेबल कॉर्बिन गिमिक हो, या फिर किंग बनना, सभी में उनका प्रदर्शन तगड़ा साबित हुआ है। कॉर्बिन ने अपने रन के दौरान यह दिखाया कि वो एक अच्छे रेसलर के साथ जबरदस्त एक्टर भी हैं, क्योंकि अलग-अलग कैरेक्टर निभाना आसान नहीं होता है।

बैरन कॉर्बिन को जब NXT में भेजा गया, तो वहां उन्होंने तगड़ा काम किया। कॉर्बिन दोबारा मेन रोस्टर पर आए और यहां से चीजें बिगड़ गई। उन्हें सही से बुकिंग नहीं मिली और वो ज्यादातर समय टीवी से दूर ही रहे। WWE ने कॉर्बिन के टैलेंट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया और उन्हें मौके देने के बजाय रिलीज कर दिया, जो बड़ी गलती रही। कॉर्बिन के पास AEW या TNA जैसे टॉप प्रमोशन में जाने और अपना प्रभाव छोड़ने का सबसे सही मौका है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications