WrestleMania XL में लड़ चुके 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने रिलीज कर दिया और 2 जिन्होंने खुद कंपनी छोड़ दी

Ujjaval
पिछले साल कुछ स्टार्स रिलीज हुए, तो कुछ ने कंपनी छोड़ी (Photo: WWE.com)
पिछले साल कुछ स्टार्स रिलीज हुए, तो कुछ ने कंपनी छोड़ी (Photo: WWE.com)

Stars Had Match WrestleMania XL Not Part WWE Now: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं। अभी Road to WrestleMania 41 चल रहा है और WWE इसे खास बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट सफल रहा था और बड़े-बड़े रेसलर्स ने इसमें हिस्सा लिया था। ज्यादातर स्टार्स अभी भी WWE के लिए काम कर रहे हैं, वहीं कुछ ने कंपनी को छोड़ दिया, तो कुछ रिलीज हो गए। इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL में लड़ चुके 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE ने रिलीज कर दिया और 2 जिन्होंने खुद कंपनी छोड़ दी।

Ad

2&1- WWE ने रिलीज कर दिया: WrestleMania XL में लड़ चुके एकम और रेज़ार रिलीज हो गए हैं

Ad

WrestleMania XL की नाईट 2 में एक स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था। यहां द प्राइड का सामना फाइनल टेस्टामेंट से हुआ था। फाइनल टेस्टामेंट के कैरियन क्रॉस, एकम और रेज़ार ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें हार मिली। एकम और रेज़ार AOP नाम की टीम के रूप में काम करते हुए बेहद सफल हुए।

WrestleMania XL के बाद AOP को उतनी अच्छी तरह से बुकिंग नहीं मिली और कम रेसलिंग करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच बड़े-बड़े मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा। WWE ने 7 फरवरी 2025 को कड़ा फैसला किया और एकम-रेज़ार को रिलीज कर दिया। इसके साथ ही AOP के मैनेजर पॉल एलरिंग का सफर भी खत्म हो गया। WWE ने तीनों को निकाल दिया। देखना होगा कि एकम और रेज़ार का अगला कदम किस दिशा में जाता है।

2- WWE को खुद छोड़ दिया: बैकी लिंच ने WrestleMania XL में चैंपियनशिप मैच लड़ा था

Ad

बैकी लिंच WWE की सबसे सफल स्टार्स में से एक रही हैं। उन्होंने WrestleMania XL में बड़ा मैच लड़ा था। उनका सामना नाईट 2 की शुरुआत में रिया रिप्ली से हुआ था। लिंच ने विमेंस Elimination Chamber मैच में जीत दर्ज करते हुए रिया रिप्ली के खिलाफ साल के सबसे बड़े इवेंट में विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल किया था। रिया और बैकी का मैच 17 मिनट तक चला और बैकी ने तगड़ा प्रदर्शन किया।

अंत में रिया रिप्ली ने जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन रखी। बैकी ने कुछ महीनों बाद ब्रेक लेने का फैसला किया। उनका कॉन्ट्रैक्ट 31 मई 2024 को खत्म हो गया और उन्होंने नई डील साइन नहीं की। उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया। कुछ रिपोर्ट में यह कारण सामने आया कि बैकी अपनी बेटी रॉक्स की परवरिश पर ध्यान देना चाहती थीं। बैकी ने इसके बाद से WWE में अब तक वापसी नहीं की। उम्मीद है कि वो WWE में आने वाले कुछ महीनों में वापसी करेंगी।

1- WWE को छोड़ दिया: बॉबी लैश्ले WrestleMania XL में स्ट्रीट फाइट मैच का हिस्सा थे

Ad

बॉबी लैश्ले ने WWE में काफी साल तक काम किया और वो WrestleMania XL का हिस्सा बने थे। उन्होंने अपने फैक्शन द प्राइड के सदस्य एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड के साथ टीम बनाकर काम किया था। बॉबी लैश्ले का सामना फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मैच में फाइनल टेस्टामेंट से देखने को मिला था। इस मैच में बॉबी और उनकी टीम को बड़ी जीत मिल गई। उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि लैश्ले असल में WWE को अलविदा कह देंगे।

बॉबी लैश्ले ने इसके बाद कुछ समय तक WWE में काम किया। 16 अगस्त 2024 को बॉबी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया और उन्होंने WWE को छोड़ दिया। इसके बाद लैश्ले ने कुछ समय ब्रेक लिया और फिर AEW में डेब्यू किया। वो मौजूदा समय में MVP और शेल्टन बैंजामिन के साथ काम कर रहे हैं। बॉबी और शेल्टन मौजूदा AEW टैग टीम चैंपियन हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications