2 सुपरस्टार्स जो WWE Bash in Berlin में चैंपियन बन सकते हैं और 2 जो चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं

Ujjaval
WWE Bash in Berlin में कुछ बड़े चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं (Photo: WWE.com)
WWE Bash in Berlin में कुछ बड़े चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं (Photo: WWE.com)

Superstas Who Can Win or Retain Championship at Bash in Berlin: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट लगभग एक हफ्ते दूर है। इस इवेंट के लिए WWE द्वारा कुछ तगड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें से कुछ मुकाबले चैंपियनशिप के लिए भी होने वाले हैं। अमूमन टाइटल मैचों पर फैंस की मुख्य रूप से नज़र होती है क्योंकि इनमें नया चैंपियन मिलने की संभावना होती है।

Bash in Berlin का हिस्सा बनने वाले कई ऐसे चैंपियन हैं, जो अपने टाइटल को रिटेन रख सकते हैं। दूसरी ओर कुछ नए चैंपियन भी शो के दौरान देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Bash in Berlin में चैंपियन बन सकते हैं और 2 जो टाइटल रिटेन रख सकते हैं।

1- WWE Bash in Berlin में चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं: गुंथर का पहला टाइटल डिफेंस सफल होगा?

गुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। अब वो इस टाइटल को 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। फैंस इस मैच के लिए बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि दोनों ही काफी टफ स्टार हैं। हालांकि, गुंथर का चैंपियन बनने के कुछ हफ्तों बाद हारना मुश्किल है। यही कारण है कि रैंडी को हार के लिए बुक किया जा सकता है।

रैंडी ऑर्टन ने कई सारे नए स्टार्स को आगे आने में मदद की है और वो गुंथर के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं। वाइपर दिग्गज हैं और उन्हें एक हार से उतना फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर गुंथर को दिग्गज पर जीत काफी मदद कर सकती है क्योंकि इससे वो यह साबित कर पाएंगे कि वो मेन इवेंट लेवल के सुपरस्टार हैं। इसी वजह से लग रहा है कि गुंथर का चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस सफल साबित होगा।

2&1- WWE Bash in Berlin में चैंपियन बन सकते हैं: बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल टाइटल पर कब्जा कर सकते हैं

जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उन्हें मौजूदा समय में WWE के विमेंस टैग टीम डिवीजन की सबसे खतरनाक जोड़ी कहना लगती नहीं होगा। दोनों ही स्टार्स काफी समय से विमेंस टैग टीम टाइटल को दोबारा हासिल करने की कोशिश में लगी हुई हैं और अब जाकर उन्हें सफलता मिल सकती है। आपको बता दें कि Bash in Berlin में उन्हें चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का सामना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एल्बा फायर और आईला डौन से देखने को मिलेगा। इस मैच में ब्लेयर और जेड जीत दर्ज करते हुए नई चैंपियन बन सकती हैं। इसी के साथ दोनों 2 बार की विमेंस टैग टीम चैंपियन बन जाएंगी। उनके टाइटल जीतकर इतिहास रचने से Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में भी चार चांद लग जाएंगे।

1- WWE Bash in Berlin में चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं: कोडी रोड्स का रन जारी रह सकता है

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच Bash in Berlin में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही रेसलर्स काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन अब उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना बहुत रोचक रहने वाला है। हालांकि, इस मैच में नया चैंपियन मिलने की संभावना काफी कम है। केविन के पास अभी उतना अच्छा मोमेंटम नहीं है, दूसरी ओर कोडी रोड्स लगातार प्रभावित करते जा रहे हैं।

यही कारण है कि केविन ओवेंस को इस समय अचानक चैंपियन बनाने का कोई अर्थ नहीं रहेगा। कोडी रोड्स जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल रन को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। एक चीज़ तो तय है कि मैच की क्वालिटी काफी जोरदार रहेगी। हो सकता है कि इस मैच के बाद केविन ओवेंस का हार से निराश होकर हील टर्न भी हो।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications