Superstars Flopped And Impressed Bash In Berlin: WWE का बड़ा इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) अब समाप्त हो चुका है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 5 मैच देखने को मिले और एक मुकाबले में टाइटल चेंज हुआ। Bash In Berlin 2024 का अंत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs गुंथर के धमाकेदार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से हुआ था।
Bash In Berlin में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे थे जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा कुछ रेसलर्स ने इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Bash In Berlin 2024 में प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप साबित हुए।
2- WWE Bash In Berlin में लिव मॉर्गन फ्लॉप साबित हुईं
लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Bash In Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट का सामना किया। इस मुकाबले में लिव और डॉमिनिक को जजमेंट डे की मदद मिली। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स इस चीज़ का पूरी तरह फायदा उठाने में नाकाम रहे।
अंत में, लिव मॉर्गन के पास रिंग में धराशाई रिया रिप्ली को फिनिशर देकर अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका था। हालांकि, उन्होंने ऐसा करने की जगह रिंगसाइड पर डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो के फाइट पर निगाहें टिका ली थी। इसका फायदा उठाकर रिया ने लिव को रिप्टाइड देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
2- WWE Bash In Berlin में कोडी रोड्स ने प्रभावित किया
कोडी रोड्स ने Bash In Berlin में अपने दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की। कोडी को मैच में केविन से फाइट करते हुए घुटने में परेशानी आने लगी। इसके बावजूद रोड्स मुकाबले में हार मानने को तैयार नहीं थे।
अमेरिकन नाईटमेयर ने मैच में प्राइजफाइटर से मिली जबरदस्त टक्कर के बावजूद उन्हें अंत में हराकर अपना टाइटल रन बरकरार रखा। हालांकि, केविन ओवेंस को इस चीज़ का क्रेडिट देना होगा कि उन्होंने कोडी रोड्स के चोटिल घुटने का फायदा नहीं उठाया। यही नहीं, केविन ने मन बनाने के बाद कोडी को एप्रन पर पावरबॉम्ब नहीं देने का फैसला किया था।
1- WWE Bash In Berlin में ड्रू मैकइंटायर फ्लॉप साबित हुए
ड्रू मैकइंटायर का Bash In Berlin में स्ट्रैप मैच में कट्टर दुश्मन सीएम पंक से सामना हुआ। पंक इस मुकाबले में कई मौकों पर ड्रू पर हावी पड़ते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, सीएम ने मैच में मैकइंटायर को टैप आउट भी करवा दिया था लेकिन नियमों के कारण इस मुकाबले का टैप आउट के जरिए अंत नहीं किया जा सकता था।
इस मैच के अंत में सीएम पंक ने चारों रिंग कॉर्नर छूते वक्त ड्रू मैकइंटायर को कई GTS मूव दिए। इस दौरान ड्रू अपने दुश्मन को रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाए और पंक ने आसानी से चारों कॉर्नर छू लिए। देखा जाए तो यह मैकइंटायर के लिए करारी हार है और यह देखना रोचक होगा कि वो इस हार का दिग्गज से बदला ले पाते हैं या नहीं।
1- WWE Bash In Berlin में गुंथर ने प्रभावित किया
गुंथर के सामने Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन नाम की बड़ी चुनौती थी। रैंडी ने इस मुकाबले में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को कड़ी टक्कर भी दी और कुछ मौकों पर ऐसा लगा कि वो मैच जीतकर 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, रिंग जनरल ने ऐसा होने नहीं दिया।
बता दें, मुकाबले के अंत में गुंथर ने ऑर्टन को स्लीपर होल्ड में जकड़कर बेहोश करते हुए मैच जीत लिया। यही नहीं, मैच के बाद एपेक्स प्रिडेटर ने इम्पीरियम लीडर से हाथ भी मिलाया। यह चीज़ दर्शाती है कि गुंथर ने केवल मैच नहीं जीता बल्कि उन्हें दिग्गज से सम्मान भी मिल चुका है।