Superstars Who Left or Can Leave: WWE में हाल ही में जूलिया (Giulia), जेकब फाटू, स्टैफनी वकेर, ईथन पेज (Ethan Page) के रूप में कई सारे डेब्यू देखने को मिले हैं। इसी बीच कुछ रेसलर्स ने कंपनी को अलविदा भी कहा है। आने वाले समय में यह चीज़ जारी रह सकती है। कुछ रेसलर्स अपनी खराब बुकिंग से परेशान होकर संभवतः WWE को अलविदा कह सकते हैं, तो कुछ बेहतर कॉन्ट्रैक्ट मिलने के कारण कंपनी से जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने हाल में खराब बुकिंग के चलते WWE को छोड़ा और 2 जो भविष्य में कंपनी को अलविदा कह सकते हैं।2- WWE को खराब बुकिंग के चलते छोड़ा: रिकोशे ने AEW में डेब्यू कर लिया है View this post on Instagram Instagram Postरिकोशे को WWE के सबसे बेहतरीन हाई-फ्लाइंग स्टार्स में से एक माना जाता था। हालांकि, मेन रोस्टर पर मिड कार्ड चैंपियनशिप जीतने के अलावा रिकोशे इतनी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाए। वो अपनी बुकिंग से हमेशा निराश रहे हैं। एक मौके पर तो उन्होंने WWE से रिलीज की मांग करने का मन बना लिया था लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया।रिकोशे का कॉन्ट्रैक्ट WWE से 30 जून 2024 को खत्म हो गया और इसके बाद उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। रिकोशे ने AEW के All In में अपना डेब्यू किया और उम्मीद है कि रिकोशे को यहां बेहतर बुकिंग मिलेगी।2- WWE को अलविदा कह सकते हैं: केविन ओवेंस AEW में कदम रखेंगे? View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस को WWE में रहते हुए लगभग एक दशक हो गया है और वो काफी सफल रहे हैं। हालांकि, उन्हें आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बने काफी साल हो गए हैं। वो लगातार टीवी का हिस्सा बनते हैं लेकिन बड़े मैचों में हमेशा उनकी हार होती है। उनका कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2025 में खत्म होने वाला है।एक रिपोर्ट के अनुसार केविन ओवेंस उन WWE स्टार्स की लिस्ट में हैं, जिन्हें AEW के मालिक टोनी खान अपने साथ साइन करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। WWE द्वारा केविन को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया है और अभी कुछ ऑफिशियल नहीं है। ऐसे में ओवेंस अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला 2025 में ले सकते हैं। अगर टोनी उन्हें WWE के मुकाबले ज्यादा पैसे और बेहतर बुकिंग का वादा करते हैं, तो चीज़ें बदल सकती हैं।1- WWE को खराब बुकिंग के चलते छोड़ा: बॉबी लैश्ले का कद काफी गिर गया था View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले ने 2018 में WWE में वापसी की और शुरुआती कुछ साल में संघर्ष करने के बाद वो टॉप पर आए। उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी जीती और कई दिग्गजों को पराजित किया। हालांकि, पिछले एक साल से बॉबी का कद काफी कम हो गया है और वो बहुत समय तक एक्शन से भी दूर रहे।बॉबी लैश्ले साफ तौर पर अपनी बुकिंग से खुश नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने कंपनी के साथ भविष्य आगे बढ़ाने के बजाय कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने दिया। 16 अगस्त 2024 को लैश्ले की WWE के साथ डील समाप्त हो गई। ऑल माइटी ने बताया है कि वो बॉक्सिंग में हाथ आजमाएंगे।1- WWE को अलविदा कह सकते हैं: एजे स्टाइल्स की बुकिंग निराशाजनक रही है View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो काफी सफलता हासिल कर पाए हैं। स्टाइल्स का रन 2023 और 2024 में कुछ खास नहीं रहा है। साफ तौर पर उनकी बुकिंग में गिरावट आई है। वो महीनों से WWE टीवी से दूर थे और रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं है।स्टाइल्स जैसे दिग्गज के लिए यह हैरान करने वाली चीज़ है। हालांकि, अब अगले SmackDown में वो वापस आ रहे हैं। एजे खुद अपनी बुकिंग से खुश नहीं होंगे और ऐसे में वो कंपनी को अलविदा कह सकते हैं। जनवरी 2025 में उनका WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। इसके बाद वो AEW में कदम रख सकते हैं, जहां उनके कई पुराने दोस्त काम कर रहे हैं।