2 सुपरस्टार्स जो WWE में Cody Rhodes की बादशाहत खत्म कर सकते हैं और 2 जिन्हें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

WWE में कुछ लोग मैच लड़कर चैंपियन बन सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कुछ लोग मैच लड़कर चैंपियन बन सकते हैं (Photos: WWE.com)

Superstars who should and shouldn't dethrone Cody Rhodes: कोडी रोड्स ने रेसलेमनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। वह अब बतौर चैंपियन लगभग 200 दिन पूरे करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स, लोगन पॉल और सोलो सिकोआ के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया है। अब जब अगले महीने Crown Jewel 2024 के बाद बड़े इवेंट नजदीक होने वाले हैं तो ऐसे में उन्हें कई रेसलर्स आगे चुनौती दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह 2 सुपरस्टार्स बताने वाले हैं जो WWE में कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म कर सकते हैं और 2 जिन्हें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

#2 कर सकते हैं: Roman Reigns तो पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और जीतने के लायक हैं

रोमन रेंस पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उन्होंने Bad Blood 2024 के बिल्डअप के दौरान कोडी रोड्स से कहा था कि एक बार उनकी ब्लडलाइन के साथ स्टोरी खत्म हो जाती है तो वह उनसे चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। भले ही रोमन WrestleMania XL में हार गए थे लेकिन तब भी वह कंपनी के सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच में एक स्टोरी करके कंपनी ना सिर्फ फैंस को तीसरी बार जबरदस्त मैच देखने का मौका देगी बल्कि इससे उसको काफी फायदा होगा। असली ट्राइबल चीफ के अलावा कोडी रोड्स को हराने के लायक कोई नहीं है।

#2 नहीं करनी चाहिए: WWE सुपरस्टार Solo Sikoa

सोलो सिकोआ इस समय द ब्लडलाइन के लीडर हैं और SummerSlam 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल जीतने के लिए मैच लड़ रहे थे। वह इसको रोमन रेंस के दखल के चलते नहीं जीत पाए थे। यही हाल 13 सितंबर 2024 को हुए SmackDown में हुआ था जहां वह टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुए थे। उनके मौजूदा काम को देखते हुए एक वर्ल्ड टाइटल जीत उनके लिए जरूरी नहीं है। इस समय उनकी स्टोरी रोमन रेंस से चल रही है और इसके लिए किसी टाइटल की जरूरत नहीं है।

#1 कर सकते हैं: रैंडी ऑर्टन WWE में कोडी रोड्स को हराने के लिए अच्छा विकल्प हैं

रैंडी ऑर्टन 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और उन्होंने रिटायर होने से पहले कई और टाइटल जीतने की इच्छा जताई है। इस समय तो उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास नहीं किया है लेकिन केविन ओवेंस द्वारा अपने दोस्त रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स पर पलटवार करने के बाद यह संभव है। यह मुमकिन है कि रैंडी अपने पूर्व लिगेसी मेंबर कोडी रोड्स को धोखा दे दें और इसके चलते हमें मेंटर vs शिष्य वाली स्टोरी देखने को मिल जाए। वैसे भी रैंडी ऑर्टन अभी तो रिटायर नहीं होने वाले हैं तो वह अगला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनकर सबको मनोरंजन प्रदान कर सकते हैं।

#1 नहीं करनी चाहिए: द रॉक को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स को नहीं हराना चाहिए

youtube-cover

कोडी रोड्स को 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw के दौरान द रॉक ने यह कहकर चेतावनी दी थी कि वह जब वापस आएंगे तो उनसे चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। Bad Blood 2024 में वापस आने और उनके द्वारा किए गए इशारे के बाद यह बात सच होती हुई लग रही है। वैसे कंपनी को रोड्स से टाइटल हटाकर रॉक को नहीं देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पीपल्स चैंपियन एक पार्ट टाइम स्टार हैं और उनके जीतने से किसी को फायदा नहीं होगा। उससे उलट ऐसे कई फुल टाइम सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस चैंपियनशिप के लिए मात्र लड़ने भर से और इसको जीतने से फायदा होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications