Tyson Fury Announces Retirement From Boxing: दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने बॉक्सिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। आप सभी जानते हैं कि वो WWE में भी नज़र आ चुके हैं। यहां तक कि उनका ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच भी हो चुका है। 36 साल के दिग्गज का अब बॉक्सिंग रिंग में जलवा देखने को नहीं मिलेगा। शायद इस खबर को जानने के बाद उनके फैंस का दिल जरूर टूट गया होगा।
टायसन फ्यूरी ने बॉक्सिंग रिंग पर साल 2023 तक अपराजित रिकॉर्ड के साथ राज किया। लेकिन पिछला साल उनके लिए निराशाजनक साबित हुआ। वो अपनी दोनों फाइट हार गए थे। दो हार ने उनके WBC हैवीवेट गोल्ड के साथ-साथ उनके ना हारने वाले रिकॉर्ड को भी छीन लिया। अंतत: उनका रिकॉर्ड 34-2-1 रह गया। फ्यूरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो रिटायर हो रहे हैं। टायसन ने कहा,
मैं इस चीज को काफी शॉर्ट और स्वीट बनाने जा रहा हूं। मैं बॉक्सिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं। मुझे इसका हर एक मिनट पसंद आया और मैं इसी के साथ इसे खत्म करूंगा।
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली थी करारी हार
साल 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच जबरदस्त राइवलरी रही थी। Crown Jewel 2019 में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे। फ्यूरी ने मैच में गजब का प्रदर्शन किया और स्ट्रोमैन की हालत खराब की। उन्होंने ब्रॉन को ऐसा नॉकआउट पंच जड़ा की वो खड़े ही नहीं हो पाए। अंत में फ्यूरी ने धमाकेदार जीत काउंटआउट के जरिए हासिल की।
Clash at the Castle 2022 में भी टायसन का फ्यूरी का धमाल देखने को मिला था। उन्होंने फैंस के बीच बैठकर पूरा शो देखा। मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने भी Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के लिए एंट्री की थी। फ्यूरी ने उन्हें पंच मारकर गिरा दिया था। रेंस ने ड्रू को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। उसके बाद टायसन ने रिंग में आकर रेंस से हाथ मिलाया था। दोनों के बीच खास मोमेंट देखने को मिला था।