अगले हफ्ते क्राउन ज्वेल में टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। इससे पहले हुए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने अपने होने वाले मैच के बारे में बताया और WWE में अपने फ्यूचर के बारे में भी उन्होंने जवाब दिया।
टायसन फ्यूरी ने आगे के प्लान के बारे में कहा,"अभी डब्लू डब्लू ई (WWE) में आगे कोई फाइट करने का प्लान नहीं है। मैं जाकर अपनी जॉब करूंगा। लेकिन इसके बाद किसने देखा क्या होगा। आप लोग दोबारा कभी मुझे यहां पर देख सकते हैं। और अगर मैं यहां पर लगातार रहने लगा तो लैसनर के साथ मुकाबला करना चाहूंगा"।
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड के दौरान हुई। स्मैकडाउन के इस एपिसोड के दौरान स्ट्रोमैन 8-मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे और इस दौरान उनकी बहस रिंगसाइड में बैठे बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी से हो गई।
यह भी पढ़े: ड्रू मैकइंटायर को टीम फ्लेयर का आखिरी मेंबर चुने जाने के 5 बड़े कारण
शुरुआत में फ्यूरी ने इन बातों को हल्के में लिया लेकिन जब ब्रॉन ने जिगलर को उठाकर फ्यूरी पर फेंका तो उन्होंने गुस्से में आकर स्ट्रोमैन को मारने के लिए बैरीकेट पार कर लिया। हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस मामले को शांत कराया।इसके बाद परफॉरर्मेंस सेंटर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जाकर फ्यूरी पर अटैक कर दिया था। इस मुकाबले पर अब पूरी विश्व की नजरें आ गई है। क्योंकि फ्यूरी बहुत बड़ा नाम है। इसकी वजह से स्ट्रोमैन को भी काफी फायदा होने वाला है। अपने ऊपर हुए अचानक हमले से फ्यूरी काफी गुस्सा भी है। और क्राउन ज्वेल में वह इस चीज का बदला ले सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 26 Oct 2019, 13:00 IST