बॉक्सिंग दिग्गज टायसन फ्यूरी 31 अक्टूबर को क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करने वाले हैं। वह पहली बार WWE रिंग में कदम रखेंगे और एक मैच का हिस्सा बनेंगे। फ्यूरी के प्रमोटर ने जानकारी दी कि टायसन का अगला मैच बहुत जोखिम भरा रहने वाला है।
मेट्रो को दिए गए इंटरव्यू में टायसन फ्यूरी के प्रमोटर फ्रैंक वैरेन ने बताया कि फ्यूरी WWE में आने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि टायसन अपनी अंतिम फाइट में लगी चोट को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है। वैरेन के अनुसार WWE में आने से उनकी प्रोफाइल और भी ज्यादा बड़ी होती जाएगी।
फ्रैंक वैरेन ने कहा,"मुझे उनका जोखिम लेना पसंद नहीं आया। टायसन स्वयं के लॉ बनाते है। खैर यह सब जोखिम भरा है, इसमें कोई संदेह नहीं है"। फ्यूरी के प्रमोटर ने यह भी बताया कि टायसन को WWE में नहीं जाना चाहिए लेकिन उन्हें पता है कि टायसन के भविष्य के लिए यह बड़ी चीज़ है।
ये भी पढ़ें:- फॉक्स नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड पर जॉन सीना के ना आने का बड़ा कारण सामने आया
फ्रैंक के अनुसार टायसन एक बड़े रेसलिंग स्टार है। बॉक्सर टायसन फ्यूरी फिलहाल अपने मैच की तैयारी कर रहे हैं। फाइटिंग देखने के शौकीन हर फैन इस इवेंट को देखने के लिए उत्साहित है क्योंकि रेसलिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के अलावा MMA और बॉक्सिंग के फैंस भी इस शो का मजा लेने वाले हैं।
अब देखना होगा कि टायसन फ्यूरी अपने पहले WWE मैच में क्या कमाल करते हैं और कितनी जल्दी ब्रॉन स्ट्रोमैन को पराजित करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं