ब्रॉक लैसनर अपनी अगली UFC फाइट कब लड़ेंगे और रैसलमेनिया 35 के बाद वो WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बने रहेंगे या नहीं, इस बारे में अभी किसी को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन हाल ही में ESPN के एक पत्रकार एरियल हेलवानी ने एक ट्वीट साझा किया है।
इस ट्वीट में एक छोटा इंटरव्यू है, जो कि मौजूदा UFC हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर का है। कॉर्मियर ने कहा है कि वो रैसलमेनिया 35 में मौजूद हो सकते हैं। यानी यह कहना गलत होगा कि डेनियल कॉर्मियर, लैसनर के हारने की वजह बनते हैं। साथ ही साथ इन दो UFC पावर हाउस के बीच हाथापाई भी देखने को मिल सकती है।
कॉर्मियर ने खुद कहा है कि वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान WWE एरीना में मौजूद हो सकते हैं। यानी सैथ रॉलिंस के चैम्पियन बनने के चांस और भी बढ़ गए हैं।
डेनियल ने कहा,"आप सभी को पता है कि अभी मेरी कोई फाइट शेड्यूल नहीं है। लेकिन मैं लैसनर को जरूर WWE में लड़ते हुए देखना चाहूँगा। मैं रैसलमेनिया में मौजूद हो सकता हूँ, जिससे लैसनर को मेरे कारण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवानी पड़े। इसके बाद मैं उससे कहना चाहूंगा कि मैं उसका UFC में अभी भी इंतज़ार कर रहा हूँ।"
आपको याद दिला दें कि ब्रॉक लैसनर के UFC चैंपियन का दौर UFC के इतिहास में सबसे बेहतरीन क्षणों में से एक माना जाता है। 2012 में उन्होंने WWE में वापसी की और यहाँ भी वो रिंग पर राज करते आए हैं।
इस बार रैसलमेनिया में सभी सैथ रॉलिंस के जीतने की उम्मीद कर रहे हैं, यदि ऐसा होता है तो इतिहास रच दिया जाएगा।
यदि कॉर्मियर चाहते हैं कि वो ऑक्टागन में लैसनर को फेस करें। WWE भी इस मौके को दोनों हाथों से लेने की कोशिश करने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं