WWE न्यूज़: पूर्व UFC चैंपियन ने WWE से बातचीत की

Image result for cain velasquez

ब्रॉक लैसनर इस समय प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इसी वजह से डब्लू डब्लू ई (WWE) उनके मैच को लेकर हर बार एक बड़े मैच के रूप में लाता है। इसी कड़ी में Dave Meltzer ने लैसनर के अगले मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ जल्द ही लैसनर का सामना कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वैलासकेज़ पिछले कुछ समय से लगातार WWE के अधिकारियों से बात कर रहे हैं, ताकि वो फुल टाइमर के रूप में कंपनी से जुड़ सके। इसके अलावा वो और भी कई बड़े प्रमोशन से बात कर रहें हैं। इसमें AEW और NJPW प्रमुख नाम हैं।

ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलान

Dave Meltzer ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि WWE इन दोनों स्टार्स को आने वाले समय में एक बड़े फ्यूड के लिए बुक कर सकता है। ये दोनों ही स्टार्स इससे पहले 2010 में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए थे। इस मैच में वैलासकेज़ ने UFC में लैसनर को हराकर हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ऐसे में WWE इस फ्यूड को बुक करने के लिए इस स्टोरी का सहारा भी ले सकता है।

वैलासकेज़ इस समय मैक्सिकन प्रमोशन AAA के लिए दो मुकाबले लड़ चुके हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। इन दोनों ही मैच में उनके मूव सेट देख कर फैंस भी हैरान रह गए थे। इन मुकाबलों के दौरान उन्होंने साबित किया है कि वो दुनिया के किसी भी प्रमोशन के लिए के बड़े स्टार बन सकते हैं। ऐसे में प्रो-रेसलिंग फैंस भी इस मैच को जरूर देखना चाहेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now