WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी में अपनी फेयरवेल से पूर्व अंडरटेकर एक के बाद एक बड़े इंटरव्यू देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। SPORF को दिए इंटरव्यू के दौरान द डेड मैन से प्रो रेसलिंग में स्टोरीटेलिंग के महत्व के बारे में सवाल पूछा गया था।
अंडरटेकर पुराने ख्यालों वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने कहा कि स्टोरीटेलिंग प्रोफेशनल रेसलिंग की जड़ है। अगर जड़ ही नहीं होगी तो पेड़ यानी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री आगे नहीं हो पाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा युवा स्टार्स को प्रो रेसलिंग में स्टोरीटेलिंग के महत्व के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज अंडरटेकर ने वापसी की ओर बहुत बड़ा इशारा किया
उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन में चल रही रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन का उदाहरण दिया और कहा कि ये स्टोरीलाइन एक अच्छी स्टोरीटेलिंग का सबसे अच्छा उदाहरण है।
अंडरटेकर का मानना है कि पिछले कुछ सालों की तुलना में रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन को WWE ने सबसे अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया है। जो लोग समाओ से आते हैं उन्हें जरूर पता होगा कि रोमन और जे उसो के लिए ये स्टोरीलाइन कितनी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को WWE में कभी नहीं हरा पाए
अंडरटेकर ने रोमन रेंस और जे उसो के बारे में क्या कहा
अंडरटेकर ने कहा,
"हम जो भी करते हैं स्टोरीटेलिंग उसका आधार है और मैं युवा स्टार्स को भी इसी का महत्व समझाने की कोशिश करता हूं। हम रेसलिंग मूव्स का प्रयोग लोगों को स्टोरीलाइन का महत्व समझाने के लिए करते हैं, जिससे फैंस हमारे कैरेक्टर्स को दिलचस्पी के साथ देखें। पिछले कुछ समय में मुझे रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा पसंद आई है और मुझे लगता है कि WWE ने इस फ्यूड के जरिए अच्छी स्टोरीटेलिंग का उदाहरण पेश किया है। जो लोग समोआ से आते हैं, उन्हें पता होगा कि रोमन और उसो की स्टोरीलाइन उनके लिए क्या महत्व रखती है। इसलिए मेरे लिए सब चीजें शुरू एक स्टोरी से होती हैं और खत्म भी।"
अंडरटेकर द्वारा रोमन रेंस और जे उसो के बारे में कही गई एक-एक बात सच है। क्योंकि रोमन रेंस के हील कैरेक्टर और जे उसो को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने में WWE ने बहुत अच्छा काम किया है।
ट्राइबल चीफ को इस समय रोकने वाला कोई नहीं है और आने वाले समय में जरूर ये स्टोरीलाइन कई नए मोड़ लेने वाली है।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के 5 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे