WWE में ने 30 साल तक काम किया और अपनी रेसलिंग स्किल्स के साथ उन्होंने कई दिग्गजों को ढेर किया। लंबा कद और खतरनाक एंट्री ने WWE में अंडरटेकर को सबसे अलग बनाया। अंडरटेकर ने कई मैच अपने खौफ से भी जीते। अंडरटेकर को डैडमैन भी कहा जाता है क्योंकि वो कई बार रेसलिंग में मर कर जिंद हो चुके हैं। अब WWE की सर्वाइवर सीरीज पीपीवी होने वाली है जिसमें अंडरटेकर के 30 साल के करियर का जश्न बनाया जाएगा। हालांकि अंडरटेकर ने इस बीच एक बड़ा खुलासा किया है।
WWE दिग्गज अंडरटेकर ने क्या खुलासा किया?
WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातें कि और पहली बार भारतीय फैंस के लिए शो किया। इस दौरान अंडरटेकर ने बताया कि उन्हें जब ब्रॉक लैसनर से लड़ाई रेसलमेनिया में की थी तब उन्हें पूरे मैच में होश नहीं थी। दरअसल , इस दौरान पूछा कि ब्रॉक लैसनर ने जब अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ी तो उन्हें कैसा लगा था।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को बुरी तरह हराने वाले WWE के फेमस सुपरस्टार की वापसी का ऐलान, हाल ही में लगी थी बेहद गंभीर चोट
अंडरटेकर ने जवाब में कहा कि जब उन्होंने रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा था जब मुकाबले की शुरुआत में उन्हें सिर पर चोट लगी थी और उसी चोट के साथ वो लड़ते रहे। हालांकि उन्हें उस मैच की कुछ भी नहीं पता क्योंकि उन्हें होश नहीं था कि क्या हो रहा है। इसलिए वो कुछ नहीं बोल पाए कि उनकी स्ट्रीक टूटने के बाद कैसा लगा।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 10 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं
बता दें कि रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर का मैच बुक किया गया था और माना गया था कि टेकर विजय होकर रिंग से बाहर आएंगे। हालांकि ब्रॉक लैसनर ने शानदार मूव्स लगाकर टेकर को हराया और पहले रेसलर बने जिन्होंने ग्रैंड स्टेज पर डैडमैन को हराया।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुए
इसके बाद रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया है। अंडरटेकर ने 27 मैच ग्रैंड स्टेज में लड़े हैं लेकिन सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इस साल हुई रेसलमेनिया में अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था और अपनी 25वीं रेसलमेनिया जीत दर्ज की थी। आप इस लिंक पर क्लीक कर अंडरटेकर का खास इंटरव्यू सुन सकते हैं