जर्मनी की धरती पर WWE के 2 फेमस सुपरस्टार्स ने बजाया अपना डंका, इस मामले में बने टॉप रेसलर

wwe
Bash In Berlin में WWE को मिली सफलता (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes And CM Punk Top Merchandise Sellers: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सीएम पंक (CM Punk) रोस्टर के दो बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हैं। दोनों मौजूदा समय में अच्छा काम कर रहे हैं। SmackDown में कोडी का जलवा दिख रहा है तो Raw में पंक बवाल मचा रहे हैं। हाल ही में हुए Bash In Berlin इवेंट भी दोनों तगड़े एक्शन में नज़र आए थे। दोनों ने जर्मनी की धरती पर अपना डंका बजाया। पंक और कोडी ने अब एक बड़ी लिस्ट में अपना शामिल कर लिया है।

Bash In Berlin में कोडी रोड्स ने अपने टाइटल को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में कोडी ने अपने टाइटल को शानदार अंदाज में रिटेन किया। वहीं सीएम पंक ने भी ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्ट्रैप मैच लड़ा था। पंक को 10 साल बाद WWE टीवी पर अपनी पहली जीत मिली।

WWE ने पिछले शनिवार जर्मनी में अपना पहला प्रीमियम लाइव इवेंट आयोजित किया। Uber एरीना में हुए इस शो में 13 हजार से ऊपर फैंस मौजूद थे। इस इवेंट ने रेसलिंग प्रमोशन के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाले एरीना शो का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो इस साल की शुरूआत में WWE Clash at the Castle में बनाया गया था।

Fightful Select के Sean Ross Sapp ने अपने X अकाउंट पर दावा किया है कि जर्मनी में हुए इस ऐतिहासिक इवेंट में सीएम पंक और कोडी रोड्स मर्चेंडाइज सेल्स के मामले में सबसे ऊपर रहे। उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि कोडी ने टॉप स्थान हासिल किया है।

WWE Raw का एपिसोड सीएम पंक के लिए अच्छा नहीं रहा

Bash In Berlin के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड सीएम पंक के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने गुंथर को चुनौती देते हुए कहा कि वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। इसके बाद ड्रू मैकइंंटायर ने आकर उनकी हालत खराब कर दी। पंक को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। ड्रू ने उनके ऊपर तीन क्लेमोर किक लगाए और उनका बुरा हाल कर दिया। अब देखना होगा कि इन दोनों की राइवलरी में आगे क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now