Cody Rhodes WrestleMania 41 Potential Opponent: जनवरी, 2025 से WWE में जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू होने वाला है। WrestleMania का हिस्सा भी वो अंतिम बार बनेंगे। अगले साल बड़े मंच पर उनका सामना किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। इसे लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं। एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि WrestleMania 41 में सीना का सामना मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से हो सकता है।
Money in the Bank 2024 में जॉन सीना ने इस बार बड़ा ऐलान किया था। सीना ने रिटायरमेंट की घोषणा कर साल 2025 अंतिम बताया था। वो अगले साल कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी बनेंगे। लगातार उनका प्रतिद्वंदियों को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। WrestleMania 41 में उनके रैंडी ऑर्टन और लोगन पॉल जैसे स्टार्स के साथ मैच की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, मेगा इवेंट में कंपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को सीना के खिलाफ उतार सकती है।
PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार WWE के अंदर जॉन सीना के कोडी रोड्स को चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने की बातें चल रही हैं। ये भी कहा गया है कि अगर द रॉक WrestleMania 41 में इन दोनों में से किसी एक का सामना करने का फैसला लेते हैं तो फिर प्लान में बदलाव हो सकता है।
WWE WrestleMania 40 के बाद कोडी रोड्स को लेकर द रॉक ने दिया था बड़ा बयान
वैसे कोडी रोड्स और जॉन सीना का मुकाबला जबरदस्त हो सकता है। कोडी कई बार सीना के साथ ड्रीम मुकाबले की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। रोड्स का द रॉक के साथ भी मुकाबला होना है। WrestleMania 40 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉक ने कहा था कि उनकी राइवलरी अभी रोड्स के साथ खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि वो बहुत जल्द कोडी और उनके टाइटल के लिए वापसी करेंगे। तब से दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे WrestleMania 41 को लेकर अभी तक कोई भी चीज क्लियर नहीं है। रोमन रेंस के साथ भी कोडी के मुकाबले की बातें सामने आई थीं। फिलहाल रिपोर्ट के मानें तो कोडी का मुकाबला रॉक और रोमन से नहीं बल्कि सीना के साथ होते हुए दिख रहा है।