Cody Rhodes Return Update: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय काफी चर्चा में चल रहे हैं क्योंकि उनकी मेडिकल कंडीशन बहुत ही खराब है। पिछले हफ्ते Saturday Night's Main Event में कोडी ने केविन ओवेंस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। शो ऑफ-एयर होने के बाद पूर्व चैंपियन केविन ने उनके ऊपर ऐसा जानलेवा हमला किया कि उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और मौजूदा समय में वो घर पर आराम कर रहे हैं। सवाल खड़ा हो रहा है कि अब उनकी WWE रिंग में वापसी कब होगी। इस पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
कोडी रोड्स ने इस साल WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से उनका टाइटल रन बढ़िया चल रहा है। अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट से पहले कोडी और केविन ओवेंस सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे। इस शो के बाद पार्किंग लॉट पर केविन ने चैंपियन के ऊपर हील टर्न लिया था। दरअसल वो रोड्स के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर गुस्से में थे। तब से केविन का खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने पिछले महीने रैंडी ऑर्टन के ऊपर भी अटैक किया था। वो भी तब से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कोडी रोड्स नज़र नहीं आए। उन्हें लेकर अब चिंता बढ़ गई है। हाल ही में उन्हें पब्लिक में सर्वाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया। इससे साफ पता चलता है कि वो अब कुछ समय के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। कुछ समय पहले ईगल आइड एक्स अकाउंट ने Netflix पर Raw के तीसरे एपिसोड का एडवर्टाइज करने वाली कंपनी का एक फ्लायर पोस्ट किया। शो 20 जनवरी, 2025 को टेक्सस से लाइव आने वाला है। रोड्स को इवेंट के प्रमोशन मटेरियल में शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि वो शो में या उससे पहले वापस आ सकते हैं।
WWE रिंग में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच हो सकता है रीमैच
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। इनके बीच आगे जाकर रीमैच पक्का लग रहा है। Royal Rumble 2025 में दोनों के बीच टक्कर हो सकती है। इससे पहले अब सभी की नज़रें कोडी की वापसी पर टिकी होंगी। देखना होगा कि कब वो फिट होकर रिंग में एंट्री करते हैं।