अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के शेड्यूल का खुलासा, जानिए कब-कब मचाएंगे बवाल?

WWE में कोडी रोड्स का शेड्यूल कैसा रहेगा? (Photo: WWE.com)
WWE में कोडी रोड्स का शेड्यूल कैसा रहेगा? (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Reveals Schedule to WWE Bad Blood 2024: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) WWE के बेहद खास और बड़े चैंपियन हैं। उन्होंने बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। अब चैंपियन ने खुद यह जानकारी दी है कि Bad Blood 2024 तक उनके अपीयरेंस का प्लान कैसा रहेगा।

उन्होंने इसका खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है। कोडी पिछले कई महीनों से हर माह के पहले दिन ही अगले 30 से 31 दिनों के प्लान को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ऐसा सितंबर में भी किया। इस पोस्ट के जरिए पता चलता है कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन इस महीने के हर SmackDown एपिसोड में दिखाई देंगे। इसका अर्थ है कि वो पूरे महीने बवाल मचाएंगे।

इसके साथ ही वह महीने के आखिरी तीन दिनों में से 28 और 29 सितंबर को WWE के सुपरशो का भी हिस्सा होंगे। कोडी पूर्व AEW एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं और Bash in Berlin 2024 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह काम कर रहे थे, जो अक्सर ट्रिपल एच करते हैं। वह इवेंट के रिकॉर्ड्स की बात कर रहे थे, क्योंकि द गेम इवेंट के बाद वापस अमेरिका के लिए निकल गए थे। उन्होंने ऐसा बेटी के कॉलेज शुरू करने के चलते किया था।

आप कोडी रोड्स का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE Bad Blood 2024 से पहले गुंथर ने कोडी रोड्स को लेकर की बात

गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Bash in Berlin 2024 में सफलतापूर्वक रिटेन की थी। इसके बाद वह एक इंटरव्यू का हिस्सा थे, जहां पर उनसे किसी शो के मेन इवेंट में होने को लेकर पूछा गया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने माना कि वह और कोडी रोड्स एक ही तरफ हैं। उन्होंने कहा कि वह इसका कर्ज Bad Blood 2024 में चुका देंगे।

गुंथर और कोडी रोड्स के सफल टाइटल डिफेंस के बाद अब फैंस यह देखना पसंद करेंगे कि 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले Bad Blood 2024 में इन दोनों रेसलर्स के अगले विरोधी कौन होंगे। इस समय यह कह पाना मुश्किल है लेकिन चार हफ्तों का समय होने के कारण वह या तो कोई पुराना विरोधी होगा या कोई ऐसा जो उनके साथ स्टोरी को एकदम से बड़े स्तर का बना दे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now