"मैं चले जाना चाहता था"- The Rock के साथ चौंकाने वाले सैगमेंट पर WWE चैंपियन का बड़ा बयान

WWE दिग्गज द रॉक के साथ हुआ था यादगार पल (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक के साथ हुआ था यादगार पल (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes on the moment with WWE legend The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) डे 1 रॉ (Day 1 Raw) में नजर आए थे, जहां उन्होंने हेड ऑफ द टेबल शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भले ही इसको खाने के संबंध में उपयोग कहा था लेकिन उस समय इसका रेफरेंस रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए किया जाता था। कोडी रोड्स ने 2023 की तरह इस साल भी मेंस Royal Rumble मैच जीता लेकिन 2 फरवरी को हुए SmackDown में उन्होंने अपना रोमन रेंस के साथ WrestleMania XL मैच का मौका द रॉक के चलते छोड़ दिया था।

इसके चलते रॉक की आलोचना हुई थी, जबकि उसी समय रोड्स के बनाए गए चेहरे के हावभाव से फैंस खासे हैरान रह गए थे। इसके बारे में हाल में Inside The Ropes के साथ बातचीत में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने बात की। उनका कहना था कि वह वहां से चले जाना चाहते थे। उन्हें नहीं मालूम था कि कैमरा उनपर जरूरत से ज्यादा समय के लिए रह गया था। फैंस की नाराजगी के चलते रॉक और रोमन रेंस का संभावित मैच बदल दिया गया था और पीपल्स चैंपियन हील बन गए थे। कोडी ने द रॉक के साथ हुए पल को लेकर बात करते हुए कहा,

"उनके पास एक प्वाइंट हो सकता है। यह हो सकता है कि ऐसा इसलिए हो क्योंकि मैं उस समय अपने बारे में नहीं सोच रहा था। वह पल इतना असली था कि मुझे नहीं लगता है कि मैंने प्रदर्शन को लेकर यह सोचा कि 'तुम नहीं मुस्कुरा रहे हो' या फिर 'तुम मुस्कुरा रहे हो।' द फाइनल बॉस [द रॉक] ने मेरे कान में कुछ कहा था जो कि बेहद अच्छा और दया वाला था, और मैं बिल्कुल मुस्कुराया था। मैं सोचता हूं कि यह मेरे चेहरे को लेकर इतना ज्यादा नहीं था। मुझे इससे जुड़ी हुई जो चीज याद है, वह यह है कि मैं वहां से चले जाना चाहता था। मैं चाहता था कि उन्हें उनका पल मिल जाए। मैं चले जाना चाहता था।"

आप उस पल से जुड़ा वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज The Rock ने WrestleMania XL के बाद Raw में Cody Rhodes को दी थी धमकी

द रॉक WrestleMania XL के बाद हुई Raw में नजर आए थे। यहां उन्होंने कोडी रोड्स को यह धमकी दी थी कि वह इस समय तो रिंग से दूर हो रहे हैं लेकिन जब वह वापस आएंगे तो वह कोडी रोड्स के पीछे लगेंगे। यह ऐसी धमकी है, जिसके साए में अब भी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स रहते हैं क्योंकि द पीपल्स चैंपियन कभी भी वापस आ सकते हैं। उनके आने से स्टोरी अच्छी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now