WWE में वर्ल्ड चैंपियन को दोस्त से जल्द मिलेगा धोखा, हुई बहुत बड़ी भविष्यवाणी

WWE में चैंपियन को मिलेगा रैंडी ऑर्टन से धोखा (Photos: WWE.com)
WWE में चैंपियन को मिलेगा रैंडी ऑर्टन से धोखा? (Photos: WWE.com)

Randy Orton possible Cody Rhodes betrayal: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के बाद केविन ओवेंस से धोखा मिला था। अब एक एनालिस्ट ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी अपने दोस्त को धोखा देंगे।

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस पिछले SmackDown एपिसोड में आपस में लड़ने वाले थे लेकिन उन्हें सिक्योरिटी ने रोक दिया था। रैंडी ऑर्टन भी बचाव करने आए थे और यहां दोनों के बीच चीजें खराब हो गई थी। इसके बाद बैकस्टेज ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था जिसका वीडियो भी सामने आ गया है

अब NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर सैम रॉबर्ट्स ने माना है कि जो केविन ने कोडी के साथ Bad Blood 2024 के बाद किया था वहीं चीज रैंडी ऑर्टन भी रोड्स के साथ कर सकते हैं। उनका मानना है कि मौजूदा स्टोरीलाइन उसी तरफ जा रही है। सैम ने पूरी स्थिति पर अपनी राय रखते हुए कहा

"वह वाइपर हैं। वह हमेशा ही एक ही इंसान रहे हैं। अगर रैंडी ऑर्टन की केविन ओवेंस के साथ मुश्किलें सही हैं या नहीं, यह केविन, रैंडी और कोडी रोड्स की भावनात्मक दुश्मनी का मकसद है रोड्स पर आखिरकार पलटवार किया जाना जिसको वह अभी देख नहीं पा रहे हैं। रैंडी ऑर्टन द्वारा WWE चैंपियनशिप पाने के प्रयास में कोडी रोड्स का दिल तोड़ा जाएगा और उन्हें कुछ कहना भी नहीं होगा। केविन ओवेंस एक उसूलों वाले इंसान हैं।"
youtube-cover

WWE Crown Jewel 2024 में Cody Rhodes का मुकाबला Gunther से होगा

कोडी रोड्स के सामने कई मुश्किलें हैं क्योंकि एक तरफ जहां उन्हें अपने दोस्त केविन ओवेंस से धोखा मिला है और उन्हें उनके साथ स्टोरी संभालनी है तो वहीं Crown Jewel 2024 में भी उनका एक मैच है। यह मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से है और इसको जीतने वाला WWE Crown Jewel चैंपियन बनेगा। इसके साथ ही द रॉक भी वापस आ चुके हैं और उन्होंने तो WrestleMania XL के बाद 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw में कहा था कि वह वापसी करने पर रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को पाने का प्रयास करेंगे। यह देखना होगा कि इस सबके बीच रोड्स का क्या हाल होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications