WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में मौजूदा टैग टीम चैंपियंस डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और ‌रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर हमला कर दिया था। अब उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो पर अपने हमले के बाद चौंकाने वाला बयान दिया है। यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैंद मिस्टीरियोस ने इस हफ्ते के एपिसोड के पहले और आखिरी दोनों मैचों में द उसोज़ के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। रोमन रेंस का डॉमिनिक मिस्टीरियो को सुपरमैन पंच मारते ही दूसरा मैच DQ के माध्यम से समाप्त हुआ।You want something done, do it yourself. #WreckEveryoneAndLeave #Smackdown https://t.co/eqeBsKmViE— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 5, 2021यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने ट्विटर पर लिखते हुए स्पष्ट किया कि उनके पास इस मामले को अपने हाथों में लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।Right Hand Man?#SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/kNYCKSwwg5— WWE (@WWE) June 5, 2021मैच के बाद भी रोमन रेंस ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला जारी रखा। जिमी उसो, जिन्होंने हाल के हफ्तों में रेंस के आदेशों पर बार-बार सवाल उठाए हैं, उनकी तरफ से भी इस पर कोई खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली और वह रिंग छोड़ कर चले गए।यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने साल 2021 में रिलीज कर दियाWWE SmackDown रिव्यू: रोमन रेंस के बारे में डच मेंटलरोमन रेंस और पॉल हेमनरोमन रेंस ने WWE SmackDown की शुरुआत द उसोज़ को चेतावनी देकर की थी कि उन्हें अपना SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच जीतने की जरूरत है। दोनों टैग टीमों के बीच पहले मैच में द मिस्टीरियोस ने जीत हासिल की।इस मैच के विवादास्पद अंत के बाद द उसोज़ को मेन इवेंट में एक बार फिर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिला। रेंस के दखल की वजह से एक बार फिर मिस्टीरियोस ने अपना टाइटल रिटेन किया।WWE दिग्गज डच मेंटल ने स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग के साथ मिलकर इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड का रिव्यू किया। डच मेंटल की रोमन रेंस और द उसोज़ के बारे में प्रतिक्रिया जानने को लेकर ऊपर दिया हुआ वीडियो जरूर देखें।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!