डब्लू डब्लू ई(WWE) ने घोषणा की है कि रॉ में एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, रे मिस्टीरियो, रिकोशे और रॉबर्ट रूड फेटल 5-वे मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे और इस मैच के विजेता को 30 सितंबर (भारत में 1 अक्टूबर) को होने वाली रॉ मे सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा।The season premiere of #RAW kicks off with a Title Match between @WWERollins and whoever wins the #Fatal5Way Match this Monday night! https://t.co/idhMnQnrgw— WWE (@WWE) September 22, 2019इसके अलावा इस हफ्ते रॉ में चैड गेबल किंग ऑफ़ द रिंग फाइनल के बाद एक बार फिर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे , जबकि साशा बैंक्स, निकी क्रॉस का सामना करेगी।1 अक्टूबर को होने जा रहे रॉ को WWE ने 'सीजन प्रीमियर' के रूप में संबोधित किया है और शायद इसलिए रॉ के इस एपिसोड के लिए इतने बड़े टाइटल मैच की घोषणा की गई है।आपको बता दें, पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस ने क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में द फीन्ड द्वारा उनपर किये गए हमले के बारे में बात की और उन्होंने कंफर्म किया कि वह हैल इन ए सैल में पूर्व वायट फैमिली मेंबर के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई उस घोषणा के बाद से ही ये दोनों सुपरस्टार्स दो लाइव इवेंट मैच में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि, ये दोनों ही मैच डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त हुए क्योंकि द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को अपने मूव मैंडिबल क्लॉ से आजाद करने से मना कर दिया था।एक बात गौर करने वाली है कि WWE ने यह नहीं बताया है कि हैल इन ए सैल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियन मैच का क्या होगा अगर इस इवेंट से पहले ही सैथ रॉलिंस अपना यूनिवर्सल टाइटल हार जाते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं