WWE द्वारा Bray Wyatt को Hall of Fame में शामिल करने को लेकर अहम अपडेट सामने आया, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

WWE
पूूर्व WWE चैंपियन Bray Wyatt का पिछले साल निधन हो गया था

Bray Wyatt: WWE इस साल का रेसलमेनिया (WrestleMania) अप्रैल महीने में करने वाली है। उससे पहले वह हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) सेरामनी का आयोजन करती है। इसमें रेसलिंग के कई नामों को सम्मानित करते हुए हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत स्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) को इस साल यह सम्मान दिया जा सकता है।

इस समय ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनका नाम इसके लिए प्रस्तावित है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह खबरें इसलिए आने लगी क्योंकि हाल में एक जानकारी सामने आई जिसके मुताबिक WWE दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन से जुड़े एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके बाद लोगों ने इसे उनके हॉल ऑफ फेम से जोड़ना शुरू कर दिया।

Fightful के शॉन रॉस सैप ने बताया कि उन्होंने ब्रे वायट के एक करीबी से जानना चाहा लेकिन उन्हें बताया गया कि ऐसा अबतक कन्फर्म नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ब्रे वायट के करीबी उनको हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनते हुए देखना चाहेंगे।

आपको बता दें कि टीवी पर वायट का आखिरी मैच Royal Rumble 2023 में हुआ था। माउंटेन ड्यू पिच ब्लैक मैच में वह एलए नाइट को हराने में कामयाब रहे थे। 26 फरवरी को ब्रे वायट ने अपना आखिरी लाइव इवेंट मैच लड़ा था। फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगा रहे थे लेकिन फिर पिछले साल अगस्त में सभी को दिल दहला देने वाली खबर मिली कि पूर्व चैंपियन अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।

WWE इस समय कर रही है Bray Wyatt के प्रोजेक्ट पर काम

हाल ही में रिपोर्ट के जरिए खुलासा हुआ था कि WWE इस समय ब्रे वायट से जुड़े प्रोजेक्ट पर उनके भाई बो डैलस के साथ काम कर रही है। अंकल हाउडी ने पिट्सबर्ग ने एक इंटरव्यू भी शूट किया है। इसके अलावा ब्रे वायट के निधन के बाद WWE ने उन्हें लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है और इसका खुलासा उनके पिता माइक रोटुंडा ने ही किया था। माइक रोटुंडा ने कंपनी की मदद के लिए तारीफ भी की थी।

आने वाले समय में साफ हो जाएगा कि ब्रे वायट को Hall of Fame में शामिल किया जाएगा या नहीं। हालांकि, ऐसा होता है तो पूर्व चैंपियन के फैंस को काफी ज्यादा खुशी होगी। कुछ हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

Quick Links