कोरोना की जंग लड़ रहे WWE दिग्गज ने दिया अपनी हेल्थ पर अपडेट

मिक फॉली
मिक फॉली

न्यू ईयर के वक्त रेसलिंग वर्ल्ड को बड़ा झटका लगा था। WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फॉली( Mick Foley) ने इस बात का ऐलान किया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। वर्चुअल साइनिंग के बाद उनके साथ ये हुआ था। WWE दिग्गज मिक फॉली ने काफी चीजें शेयर की थी और बताया था कि उन्हें कितनी तकलीफ हो रही है।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE 'किस्से कहानियां': जब जॉन सीना को 159 किलो के भारी-भरकम सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में मिली थी चौंकाने वाली जीत

WWE दिग्गज की हेल्थ को लेकर अपडेट

WWE दिग्गज मिक फॉली इस समय क्वारंटीन में है। इस वजह से क्रिसमस और न्यू ईयर अपने परिवार के साथ नहीं मना पाए। इस बात को लेकर उन्होंने दुख भी जाहिर किया था। मिक फॉली ने ट्वीट कर बताया था कि वो किस तरह अपना ख्याल रख रहे हैं और उन्होंने फैंस को भी सचेत रहने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराश

Ad

मिक फॉली ने अब फेसबुक स्टेटमेंट अपना जारी किया है। WWE यूनिवर्स को मिक फॉली ने मैसेज देेते हुए कहा,

12 दिसंबर को वर्चुअल साइनिंग के बाद में कोरोना पॉजिटिव हो गया था। इसके बाद मुझे लगा कि इस बात को मुझे बता देना चाहिए। टेस्ट के रिजल्ट के बाद ही मैंने इसका खुलासा किया था। होटल रूम में इसके बाद मैंने अपने आप को आइसोलेट किया। 19 दिन मुझे हो गए है, ये ज्यादा संक्रामक नहीं है और जल्द ही चैकअप कराऊंगा। मेरे लक्षण ज्यादा सीरियस नहीं है। हालांकि थोड़ी बहुत तकलीफ हो रही है। पिछले कुछ दिन से काफी बदल गया है। बॉडी में तकलीफ हो रही है। मैं अपनी फैमिली को मिस कर रहा हूं। पिछले 10 महीने से काफी सुरक्षित रहने की कोशिश की थी लेकिन कुछ जगह जाने के बाद ये हो गया।
मार्च के बाद से ज्यादा काम मैंने नहीं किया। वर्चुअल साइनिंग में भी ज्यादा हिस्सा नहीं लिया था। फ्लाइट्स में भी ज्यादा मैं नहीं गया। कई जगह जाने के बाद भी मैंने इस चीज का बहुत ख्याल रखा था। मैं अब अच्छा करने के लिए तैयार हूं। मुझे उम्मीद है आप लोग भी इस चीज का ख्याल रखेंगे। सोशल मीडिया पर जो लोग भी मुझे दुआ दे रहे हैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगा। मेरी किस्मत अच्छी है कि ज्यादा बुरा नहीं हुआ। थोड़ा बहुत अच्छी खबर आई है। जल्द ही मैं सही हो जाऊंगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications