मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के WrestleMania 41 प्रतिद्वंदी और प्लान को लेकर आया बड़ा अपडेट, रिपोर्ट में चौंकाने वाली खबर

जानिए WWE सुपरस्टार को लेकर क्या खबर सामने आई?
जानिए WWE सुपरस्टार को लेकर क्या खबर सामने आई?

Cody Rhodes: WWE WrestleMania 40 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर उनके 1316 दिन की बादशाहत खत्म की। खैर मेनिया के बाद रॉ (Raw) के पहले एपिसोड में रोड्स और द रॉक का आमना-सामना हुआ था। रॉक ने फ्यूचर में रोड्स का सामना करने की इच्छा जाहिर की थी।

Ad

Wrestling Observer Newslette के लेटेस्ट एडीशन में डेव मैल्टज़र ने उल्लेख किया कि भले ही द रॉक पीपुल्स चैंपियन vs WWE चैंपियन मैच चाहते हों, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कोडी अगले साल मेनिया तक टाइटल अपने पास रखेंगे। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार अगले साल मेनिया में WWE का प्लान कोडी और रॉक के बीच मैच का ही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के प्लान में हमेशा बदलाव होता रहता है।

WrestleMania 41 के आयोजन में लगभग एक साल का समय बचा है। अगर प्लान के मुताबिक चीजें नहीं हुईं तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी। दरअसल WrestleMania 40 के बाद कोडी रोड्स और द रॉक ने टाइटल का आदान-प्रदान किया था। साथ ही साथ द फाइनल बॉस ने रोड्स को एक गुप्त चीज भी दी, जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। ऐसा लगता है कि आगे जाकर एक बड़ी स्टोरी सामने आएगी।

Ad

WrestleMania 40 में चैंपियन बनने के बाद कोडी रोड्स ने पहली बार Backlash France में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनका मुकाबला हुआ था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया था। अंत में कोडी ने अपने टाइटल को शानदार अंदाज में रिटेन किया।

WWE King and Queen of the Ring में होगा कोडी रोड्स का तगड़ा मुकाबला

ऐसा लग रहा है कि कोडी एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में आगे काम करेंगे। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट इस महीने के अंत में King and Queen of the Ring होगा। वहां भी कोडी का जलवा देखने को मिलेगा। चैंपियन vs चैंपियन मैच में उनका सामना लोगन पॉल के साथ होगा। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस मैच का ऐलान किया गया। खैर कोडी का टाइटल रन अभी शुरू हुआ है। देखना होगा कि आगे उनका टाइटल रन कैसा रहेगा। कंपनी ने जरूर उनके लिए कुछ खास प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications