WWE रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड कपने वाले थे। कोविड -19 के कारण रोमन रेंस ने अपना फैसला वापस लिया और मैच लड़ने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद रेसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग के लिए उतारा गया और उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम की। गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर आज भी कयास लगाए जाते हैं।ये भी पढ़ें: 6 बार के दिग्गज चैंपियन ने WWE ड्राफ्ट में किसी ब्रांड द्वारा नहीं चुने जाने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानगोल्डबर्ग को हाल ही में WWE थंडरडोम की एक स्क्रीन पर देखा गया था। गोल्डबर्ग ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो आने वाले हैं और ये भी साफ किया था वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दिलचस्पी रख रहे हैं। View this post on Instagram To say I have “INTEREST” in tonight’s #UniversalChampionship match on @wweonfox #SmackDown is an understatement! @adamscherr99 @romanreigns 😡 I’ll be joining the #WWEThunderDome TONIGHT for the season premiere 🤘🏻👊😡 #spear #jackhammer #whosnext @wwe #wrestling #wcw @goldbergsgarage A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on Oct 16, 2020 at 12:25pm PDTगोल्डबर्ग ही नहीं उनके अलावा कुछ और WWE के सुपरस्टार्स को स्क्रीन पर देखा गया था। इस लिस्ट में हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर के साथ साथ जैफ जैरेच कीथ ली थे जबकि डेनियल ब्रायन के सैगमेंट में ब्री बैला को देखा गया था।Keith Lee and Mark Henry are in the Thunderdome!#WWEThunderdome #Smackdown pic.twitter.com/OJuyGbVUYt— Xylot Themes (@XylotThemes) October 17, 2020WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के लिए क्या सोचते हैं विंस मैकमैहनInside The Ropes ने गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बताया जा रहा है कि गोल्डबर्ग को इसलिए लाया गया है जिससे रेटिंग्स अच्छी बन जाए। इसी के साथ ये भी माना जा रहा है कि रॉयल रंबल और रेसलमेनिया को लेकर एक इशारा किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विंस मैकमैहन आने वाले दिनों में गोल्डबर्ग को बुला कर काम कर सकते हैं क्योंकि उनके मन में काफी सारे प्लान चर रहे हैं।विंस मैकमैहन आज भी मानते हैं कि 53 साल के गोल्डबर्ग का बड़ा नाम है और उनके साथ फ्यूचर में काम कर सकते हैं। गोल्डबर्ग की कुछ एंट्री को विंस मैकमैहन प्लान कर चुके हैं लेकिन सही समय पर इसका खुलासा होगा।गोल्डबर्ग ने काफी साल पहले रेसलिंग को छोड़ दिया था। साल 2016 में गोल्डबर्ग ने वापसी की और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फ्यूड लड़ा था। इसके बाद सऊदी अरब में अंडरटेकर के साथ ड्रीम मैच लड़ा था लेकिन उसको पसंद नहीं किया गया। गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत चुके हैं। रेसलमेनिया 36 के बाद से गोल्डबर्ग को नहीं देखा गया है लेकिन माना जा रहा है कि सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स में गोल्डबर्ग को WWE दिखा सकती है।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद कर दिया और 2 जिनका बचाया