फैंस के लिए बडी़ खबर सामने आ रही है कि WWE में जल्द ही जेलिना वेगा(Zelina Vega) की वापसी हो सकती है। Fightful Select की हालिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में WWE परफॉर्मेंस सेंटर पर वेगा नजर आई थीं। रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात ये कही गई है कि WWE में उनकी वापसी का प्लान अब पक्का हो गया है। ये भी पढ़ें:WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?क्या जेलिना वेगा की WWE में होगी वापसी?आपको बता दें हाल ही में द रॉक की बेटी साइमन जॉनसन काफी चर्चा में आईं थी। इस समय वो WWE परफॉर्मेंस सेंटर में मौजूद हैं और उनके साथ ही जेलिना वेगा भी नजर आईं।ये भी पढ़ें:WWE ने खतरनाक मैच का ऐलान किया, रोमन रेंस का पुराना दुश्मन बना चैंपियन, AEW का हिस्सा बनेंगे ब्रॉक लैसनर?Let’s give them something to talk about.— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) April 12, 2021रिपोर्ट में ये बात कंफर्म नहीं की गई है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी आगे बन रही है या नहीं। फिलहाल देखकर लग रहा है कि जॉनसन के साथ वेगा भी रिंग में एंट्री कर सकती हैं। वेगा ने अभी तक मैनेजर के रूप में अच्छा काम किया है और शायद वो जॉनसन के साथ भी इस तरह का काम कर सकती हैं। रिपोर्ट में ये बात भी कंफर्म नहींं है कि क्या वेगा की पूरी तरह WWE में वापसी होने वाली है या नहीं। ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर के वापसी पर अपेडट, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का करियर क्यों बर्बाद किया जा रहा है?Wow. Now THAT is a money team. https://t.co/fUWNuCOqbU— 𝕿𝖍𝖊𝖆 𝕿𝖗𝖎𝖓𝖎𝖉𝖆𝖉 (@TheaTrinidad) May 13, 2021SmackDown में कुछ समय बाद एलिस्टर ब्लैक की वापसी तय हो गई है और जेलिना वेगा उनकी पत्नी हैं। शायद WWE का प्लान इन दोनों को साथ में लाने का भी हो सकता है। WWE NXT रोस्टर में भी वेगा की वापसी हो सकती है। वेगा की वापसी अगर होती है तो इससे बहुत सुपरस्टार्स को फायदा हो सकता है। काफी कम समय में जेलिना वेगा ने अच्छा नाम WWE में बना लिया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।