Randy Orton Potential Return Date: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) एक बार फिर WWE टीवी से गायब चल रहे हैं। इस बार उनके एक्शन से बाहर होने का कारण केविन ओवेंस हैं। पिछले महीने केविन ने SmackDown में ऑर्टन के ऊपर जानलेवा हमला किया था। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। कोडी रोड्स भी उनके साथ थे। आलम ये रहा कि इसके बाद से अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। अब खुश कर देने वाला बैकस्टेज अपडेट उन्हें लेकर सामने आया है।
रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने लंबे समय तक सहयोगी के रूप में काम किया। अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood के बाद चीजें पलट गईं। शो के बाद पार्किंग लॉट पर कोडी के ऊपर ओवेंस ने हमला कर हील टर्न ले लिया था। कुछ समय बाद ऑर्टन को भी केविन ने अपना निशाना बनाया। रैंडी खतरनाक हमले के कारण बाहर हैं तो कोडी और ओवेंस की राइवलरी चल रही है। दोनों के बीच Saturday Night's Main Event में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी हुआ था।
WrestleVotes ने हाल ही में द वाइपर की WWE वापसी पर अपडेट दिया। उनकी संभावित तारीख की जानकारी देते हुए कहा गया,
Royal Rumble 2025 तक। अगर ये 1 फरवरी को नहीं हुआ तो पहले भी हो सकता है। हां, बहुत जल्द उनकी वापसी हो जाएगी।
वैसे सभी ये ही उम्मीद लगा रहे हैं कि ऑर्टन Royal Rumble 2025 में ही वापसी करेंगे। रिपोर्ट में भी इस बात के संकेत दे दिए गए हैं। हो सकता है कि वो मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री करें। या फिर किसी अन्य तरीके से उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।
WWE Royal Rumble 2025 में होगा बड़ा मैच
Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच लैडर मैच होगा। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में मुकाबले का ऐलान किया गया। इस मैच में भी 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन की वापसी देखने को मिल सकती है। हो सकता है कि वो आकर ओवेंस के ऊपर अटैक कर दें। ऐसा हुआ तो फिर इसका फायदा कोडी को मिल जाएगा।