प्रो रेसलिंग में इस समय WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) काफी चर्चा का विषय है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस(Roman Reigns) के खिलाफ हार के बाद उन्होंने ब्लू ब्रांड को छोड़ दिया है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि ब्रायन का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। ब्रायन अब फ्री एजेंट हो गए है क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। WrestlingNews.co ने अपनी रिपोर्ट में बैकस्टेज अपडेट डेनियल ब्रायन को लेकर दिया है। सबसे बड़ी बात विंस मैकमैहन(Vince McMahon) ने ब्रायन को लेकर क्या कहा ये भी इस रिपोर्ट में बताया गया है। यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वालेे संभावित यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासाWWE दिग्गज डेनियल ब्रायन को लेकर बड़ी खबर सामने आईडेनियल ब्रायन इस समय घर पर आराम कर रहे हैं। डेनियल ब्रायन की WWE रिंग में कब वापसी होगी ये सबसे बड़ा सवाल इस समय बना हुआ है। एक WWE ऑफिशियल ने डेनियल ब्रायन की वापसी को तय बताया है। इस स्थिति के क्लोज एक शख्स ने ये भी कहा है कि दोनों पार्टी के बीच रिलेशन अभी अच्छा है। विंस मैकमैहन ने भी कहा है कि ब्रायन को कुछ समय अपनी बैटरी रिचार्ज करने की जरूरत है और वो जब तैयार होंगे तो वापसी करेंगे।यह भी पढ़ें:3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है"I smashed him, I pinned him and got rid of him!"@WWERomanReigns on Daniel Bryan@HeymanHustle#SmackDown pic.twitter.com/yY33vCAxbA— WWE on BT Sport (@btsportwwe) May 8, 2021यह भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के मैच का किया ऐलान, भारतीय मूल के सुपरस्टार की करारी हार, ब्रॉक लैसनर को लेकर चौंकाने वाला खुलासासाल 2018 में इंजरी के बाद डेनियल ब्रायन ने रिंग में वापसी की थी और तब से लगातार वो एक्शन में नजर आए है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि WWE के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही डेनियल ब्रायन साइन कर लेंगे। SummerSlam बहुत बड़ा पीपीवी WWE का होता है और इसमें शायद डेनियल ब्रायन का बड़ा मैच होगा। ब्रायन कुछ समय के लिए WWE में नजर नहीं आएंगे और शायद वो दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद ही रिंग में दिखेंगे।On @Sportskeeda Wrestling's #SmackTalk, wrestling legend @DirtyDMantell had a ton of praise for @WWEDanielBryan following his match on #Smackdown. https://t.co/pbJIys9WGp— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) May 1, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।