ये बात अभी सभी को पता है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) चेयरमैन विंस मैकमैहन ने रॉ से निराश होकर पॉल हेमन को एग्जक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटा दिया है। ये काफी बड़ी खबर फैंस के लिए आई है। बैकस्टेज से ये खबर आई है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ की व्यूअरशिप से पॉल हेमन खुश नहीं है और इस वजह से उन्होंने इतना बड़ा निर्णय लिया है। पॉल हेमन ने इसकी जिम्मेदारी खुद ली है। कोरोना वायरस के कारण WWE को पिछले कुछ महीनों से काफी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें-रोमन रेंस की भाभी ने किया WWE में वापसी का बड़ा ऐलान
WWE NXT से भी खुश नहीं विंस मैकमैहन
रेसलिंगन्यूज के पॉल डेविस ने अपनी रिपोर्ट एक और बड़ी बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि NXT की रेटिंग से भी विंस मैकमैहन काफी निराश इस समय है। हालांकि NXT के क्रिएटिव टीम में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन रॉ और WWE स्मैकडाउन से कई सुपरस्टार्स को NXT में भेजा जा सकता है।
WWE NXT की जिम्मेदारी फिलहाल ट्रिपल एच के पास ही रहेगी लेकिन मेन रोस्टर के कई सुपरस्टार्स को NXT में जल्द से जल्द भेजा सकता है। WWE स्मैकडाउन की व्यूअरशिप फिर भी ठीक ठाक रही है लेकिन रॉ ने काफी निराश किया है। अब इस लिस्ट में NXT भी शामिल हो गया है। कंपनी को इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विंस मैकमैहन रेटिंग की वजह से पिछले एक साल से काफी परेशान है। इसके लिए उन्होंने कई बड़े कदम उठाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रॉ में लैसनर और बैकी लिंच नहीं है। और ये शो तीन घंटे का होता है। तीसरे घंटे में शो की व्यूअऱशिप बहुत ही घटिया रहती है। ये समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है।
ये भी पढ़ें-5 बड़े धोखे जो WWE Backlash में देखने को मिल सकते हैं