WWE Elimination Chamber मैच में शामिल बाकी Superstars की Brock Lesnar से तुलना करते हुए दिग्गज ने बड़ी गलती का किया खुलासा 

WWE Raw के इस हफ्ते के ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर नजर आए थे
WWE Raw के इस हफ्ते के ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर नजर आए थे

WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में खुलासा किया कि Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने जा रहे बाकी सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सामने बिल्कुल बच्चे नजर आते हैं। इस दौरान विंस रूसो ने इस हफ्ते Raw में हुए ओपनिंग सैगमेंट के बारे में बात की। इस सैगमेंट में Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने जा रहे सुपरस्टार्स नजर आए थे।

youtube-cover

विंस रूसो ने कहा कि Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने जा रहे अधिकतर सुपरस्टार्स साइज के मामले में ब्रॉक लैसनर से काफी छोटे हैं। विंस रूसो ने बताया कि ऑस्टिन थ्योरी, ब्रॉक के सामने बिल्कुल बच्चे नजर आ रहे थे और उन्होंने सैथ रॉलिंस के भी साइज के मामले में ब्रॉक लैसनर से काफी छोटा होने की बात कही।

विंस रूसो ने WWE Raw में हुए ओपनिंग सैगमेंट की आलोचना की

विंस रूसो को WWE के मेन शोज, लाइव इवेंट्स की तरह लगते हैं और Raw का हालिया एपिसोड भी उन्हें ऐसा ही लगा। विंस रूसो का मानना है कि इस हफ्ते Raw के ओपनिंग सैगमेंट में जो कुछ भी देखने को मिला वो हाउस शोज में अक्सर देखने को मिलता है। विंस ने कहा कि WWE को Raw के इस ओपनिंग सैगमेंट से कुछ खास फायदा नहीं हुआ और इस सैगमेंट का अंत ब्रॉक लैसनर द्वारा ऑस्टिन थ्योरी को F5 देने के जरिए हुआ था।

बता दें, 19 फरवरी को होने जा रहे Elimination Chamber 2022 इवेंट में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले 5 दूसरे सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर, ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, रिडल और एजे स्टाइल्स के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार इस मैच को जीतने में कामयाब हो पाता है। देखा जाए तो इस वक्त बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के यह मैच जीतने की संभावना ज्यादा लग रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now